सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘परिवार के लिए मुश्किल वक्त…’

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘परिवार के लिए मुश्किल वक्त…’

Bollywood Baithak:  करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के पति और अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan)  पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ की तबीयत को लेकर मीडिया में बातचीत की थी। तो वहीं अब करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस और मीडिया से खास रिएक्ट की है।

करीना ने साझा किया पोस्ट

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है-  ‘यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल का समय हैं। हम अभी भी इस हादसे को समझने की कोशिशों में जुटे हैं। मैं मीडिया और पत्रकारों से अपनी कहना चाहूंगी कि वह निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें, लेकिन आपकी चिंता और आपके सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं। निरंतर जांच और ध्यान न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम है। मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दे कि हम इन चीजों को समझ सके मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं।

सैफ अली खान खतरे से हैं बाहर

सैफ अली खान के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था, जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है। कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें, सैफ के घर पर 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि उस हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे और जब विरोध किया तो उनपर डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कार नहीं बल्कि ऑटो से क्यों अस्पताल पहुंचे थे सैफ,  हमला करने वाले का वीडियो आया सामने 

कार नहीं बल्कि ऑटो से क्यों अस्पताल पहुंचे थे सैफ, हमला करने वाले का वीडियो आया सामने 

Bollywood Baithak:  गुरुवार देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके ही घर में घुसकर उनपर चाकू से चोर ने हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों को काफी परेशान किया है। हालांकि, अभिनेता इस वक्त खतरे से बाहर हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। जहां सुबह उनकी सर्जरी भी हुई।

अब इस घटना से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि सैफ जब घायल हुए तो करीना कपूर ने सबसे पहले उनके बड़े बेटे इब्राहिम खान को फोन किया था। जो फोन करने के कुछ देर बाद ही उनके घर पहुंचा और अपने पिता को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल लेकर पहुंचा था।

आखिर ऑटो से क्यों अस्पताल गए सैफ?

इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऑटो से उन्हें क्यों हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। तो हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं। सैफ (Saif Ali Khan) पर चोर ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 बार चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ के ड्राइवर अपने घर जा चुके थे। ऐसे में हॉस्पिटल जाने के लिए कार के ड्राइवर नहीं थे, जिसके चलते इब्राहिम ने ऑटो लेने का फैसला लिया और सैफ को फौरन अस्पताल लेकर गए। लीलावती करीना के घर से करीब दो किलोमीटर दूर है।

करीना का देर रात वीडियो वायरल

इस बीच करीना कपूर खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने घर के बाहर खड़ी होकर कुछ लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है और उनके घर का स्टाफ भी है। तो वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सैफ को हॉस्पिटल इब्राहिम ने नहीं पहुंचाया बल्कि उनके घर काम करने वाला किसी हाउस हेल्प ने पहुंचाया था।

https://www.instagram.com/p/DE38PhYT1X7/?hl=en

हमला करने वाले का वीडियो आया सामने

इस हादसे के बाद पुलिस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, खबर ये भी है कि पिछले कुछ दिनों से सैफ के घर फर्श का काम चल रहा था और हो सकता है कि ये हमलावर उनमें से ही कोई शख्स हो। बता दें, सीसीटीवी फुटेज की मदद से सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी हमलावर की पहली फोटो सामने आ गई है।

https://x.com/PTI_News/status/1879866518860963909

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है सैफ अली खान का घर, तस्वीरें देखकर आप भी सोचेंगे चोर यहां कैसे आया ?

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है सैफ अली खान का घर, तस्वीरें देखकर आप भी सोचेंगे चोर यहां कैसे आया ?

Bollywood Baithak:  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात करीब 2.30 बजे हमला हुआ। एक चोर उनके घर घुसा और बीच बचाव में चोर ने सैफ अली खान पर जानलेवा हमला भी किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच हम आपको अभिनेता के इस आलीशान घर की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। जहां वह अपनी बीवी करीना कपूर खान और दोनों बेटे तैमूर खान और जेह अली खान के साथ रहते हैं।

सैफ और करीना का करोड़ों का घर 

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं। इसकी कीमत करोड़ों रुपए है। यहां वह साल 2021 में शिफ्ट हुए थे। सैफ-करीना का ये घर सतगुरु शरण नाम की बिल्डिंग में है। जो चार मंजिला ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है, खबरों के अनुसार घर की कीमत 55 करोड़ रुपए है।

ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स से सजा है घर

करीना और सैफ ने अपने घर को ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों वाइब्स से सजाया हुआ है। घर में ब्लैक और व्हाइट ब्लॉक्स टाइल्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इस घर में अलग से योगा एरिया बना हुआ है। जहां करीना सुबह-सुबह योग करती है।

 

दीवारों को सजाया है तस्वीरों से 

सैफ-करीना अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने घर की दीवारों पर परिवार संग तस्वीरें लगाई हुई हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं। इस कपल ने बेडरूम में भी फैमिली फोटोज लगी हुई हैं।

इस घर में  टेरिस एरिया है। जहां पर उन्होंने गार्डन और पूल दोनों बनाया हुआ है। इस एरिया में अक्सर करीना अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पार्टी भी करती हैं।
घर के लिविंग एरिया की बात करें तो यहां ऑफ व्हाइट कलर की दीवारें हैं और सोफे भी उसी कलर के हैं। जहां बेबो अक्सर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताती हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग दर्शनी शाह ने किया था।

इस घर में सभी पुरानी व्यवस्थाओं के साथ ही नई जरूरतों को जोड़ा गया है। खासतौर पर इस कपल ने अपने बच्चे के जन्म के लिहाज से घर को तैयार करवाया था। इसके अलावा नए घर में करीना के बेटा तैमूर अली के लिए भी एक रूम अलग है। जेह के लिए उनका प्ले रूम है। इसके अलावा इसमें शानदार सीढ़ियों, स्विमिंग पूल, आउटडोर एरिया और ओपन स्पेस भी है।