by aditi | Apr 9, 2025 | बॉलीवुड
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करीब तीन महीने पहले उनके ही घर पर हमला हुआ हुआ था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने 9 अप्रैल, 2025 को बांद्रा कोर्ट में एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 1000 से अधिक पन्नों की है और इसमें कई अहम सबूतों के साथ-साथ फॉरेंसिक रिपोर्ट्स शामिल हैं।
यह मामला 16 जनवरी 2025 को उस घटना से जुड़ा है, जब सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थी, जिसे पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया था।
चार्जशीट में प्रमुख बिंदु:
1.चार्जशीट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई ठोस सबूत पेश किए हैं, जिनमें घटनास्थल से बरामद फिंगरप्रिंट्स, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट शामिल हैं। फॉरेंसिक जांच में सीसीटीवी में दिख रहे शख्स का चेहरा (Facial Recognition Analysis) आरोपी से मेल खाता पाया गया है।
2.हमला 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था। इस दौरान सैफ और उनके स्टाफ के साथ उसकी झड़प हुई, जिसमें सैफ को छह गहरे घाव लगे, खास तौर पर उनकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर। एक महिला स्टाफ सदस्य भी घायल हुई थी।

3.पुलिस का दावा है कि शरीफुल इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में रह रहा था। उसने मुंबई में विजय दास के नाम से अपनी पहचान बनाई थी और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह पिछले 5-6 महीनों से मुंबई में था और इससे पहले कोलकाता में भी रह चुका था।
4.मुंबई पुलिस की 35 से अधिक टीमों ने 72 घंटे तक लगातार तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट इलाके से गिरफ्तार किया गया था। जांच में यह भी पता चला कि हमले में इस्तेमाल हुआ चाकू का एक टुकड़ा सैफ की रीढ़ में फंस गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया।
5.चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि पुलिस विदेशी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। पश्चिम बंगाल से एक महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके नाम पर आरोपी का सिम कार्ड रजिस्टर्ड था। हालांकि, उसकी संलिप्तता अभी स्पष्ट नहीं हुई है। बता दें, यह चार्जशीट सैफ अली खान पर हुए हमले की गंभीरता को दर्शाती है और पुलिस की व्यापक जांच का नतीजा है। अब कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान इन सबूतों की गहन जांच होगी, जिससे इस मामले में और स्पष्टता आने की उम्मीद है।
लीलावती अस्पताल में चला था इलाज
हमले के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। डॉक्टरों के अनुसार, अगर चोट और गहरी होती तो सैफ को स्थायी नुकसान हो सकता था। उनकी पत्नी करीना कपूर ने भी बयान दिया था कि सैफ ने बच्चों और स्टाफ को बचाने की कोशिश की थी।
by aditi | Mar 31, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Kareena Kapoor Khan Eid: 30 मार्च को पूरे देशभर में ईद (Eid) का जश्न देखने को मिला। सभी मुस्लिम भाई बहनों ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ईद के जश्न में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan) सभी ने अपने-अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया।
इस बीच कइयों ने सोशल मीडिया पर भी फोटोज और वीडियो शेयर किए। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan)। सोहा ने इंस्टाग्राम पर ईद सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की है। इस दौरान करीना कपूर खान भी नजर आई।
सोहा अली खान की ईद
हा ने इस खास मौके पर मीठी सेवइयां भी बनाई। इस मौके पर एक्ट्रेस के पति कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी पूरी मदद करते नजर आए। फोटो में देख सकते हैं कि फोटो सेवई बनाते समय फोटो पर भी पूरा-पूरा ध्यान है।

सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने ईद (Eid) अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान के साथ सेलिब्रेट की। इस मौके पर बेबी बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। नो मेकअप लुक में करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

ट्रेडिशनल लुक में नजर पटौदी
इस तस्वीरों में एक्टर सैफ अली खान भी अपने दोनों बहनों के साथ पोज देते दिखे। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सेवइयों के बिना ईद भी क्या होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक’। बता दें, सैफ अली खान ने जहां करीना कपूर से शादी की है। तो वहीं सोहा अली खान हिंदू एक्टर कुणाल खेमू संग शादी की। दोनों परिवार में हर त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है। सोहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी. जिसमें नुसरत भरुचा भी उनके साथ नजर आएंगी।
by aditi | Jan 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: पांच दिन पहले यानी 16 जनवरी की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ। इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। पिछले कुछ दिनों से सैफ के चाहने वाले और फैमिली उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहता नजर आए। वहीं अब सोमवार को सैफ को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। करीना और उनकी बेटी सारा अली खान डिस्चार्ज करना पहुंची थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही है, जिसमें अभिनेता बिल्कुल बेहतर नजर आ रहे हैं।
घर पहुंचे सैफ अली खान
सैफ अली खान को मीडिया और फैंस से बचाकर अस्पताल की इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकला गया। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी काले रंग की सेडान कार से घर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को देख स्माइल भी की।
हमले के बाद सैफ की पहली झलक
इसके अलावा सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की बिल्डिंग में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास कई सारे पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आ रहे है। इस मौके पर उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया की ओर देखा और हाथ जोड़े। इतना ही नहीं वह मुस्कुराए और फिर घर के अंदर चले गए।
https://www.instagram.com/p/DFFfNSOzEpd/?hl=en
गले पर दिखा घाव का निशान
by aditi | Jan 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार को लेकर काफी परेशानी से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके पति सैफ अली खान पर घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हमला किया था, जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैफ अली खान का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। करीना रोजाना दो से चार बार अस्पताल के चक्कर काट रही हैं। इसके अलावा सैफ की मां और बहन भी लगातार उनसे मिलने अस्पताल आ रही हैं। अब इस बीच सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी को लेकर एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सबा को भी चोट लगी है।
सबा को लगी चोट
सैफ अली खान एक तरह जहां अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन सबा को भी चोट लगने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर फैंस के साथ इस खबर को साझा किया है।

सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टूटी हुई उंगली दिख रही है। अपने भाई सैफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वापस आकर और भाई के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा।’
‘उंगली में फ्रैक्चर हो गया है’
सबा ने अपनी पोस्ट में एक मैसेज भी लिखा है, ‘जबकि मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई। मुझे कुछ न करके अपनी उंगली को ऐसे ही छोड़ देने का लालच था… लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिवार के साथ रहकर खुशी हुई। हमेशा साथ रहेंगे।
by aditi | Jan 16, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के पति और अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ की तबीयत को लेकर मीडिया में बातचीत की थी। तो वहीं अब करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस और मीडिया से खास रिएक्ट की है।
करीना ने साझा किया पोस्ट
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है- ‘यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल का समय हैं। हम अभी भी इस हादसे को समझने की कोशिशों में जुटे हैं। मैं मीडिया और पत्रकारों से अपनी कहना चाहूंगी कि वह निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें, लेकिन आपकी चिंता और आपके सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं। निरंतर जांच और ध्यान न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम है। मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दे कि हम इन चीजों को समझ सके मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं।

सैफ अली खान खतरे से हैं बाहर
सैफ अली खान के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था, जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है। कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें, सैफ के घर पर 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि उस हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे और जब विरोध किया तो उनपर डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया।