Falaq Naaz ने अपने मुस्लिम दोस्तों पर जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- ‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा..’

Falaq Naaz ने अपने मुस्लिम दोस्तों पर जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- ‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा..’

Falaq Naaz Video:  इस वक्त भारत में काफी तनाव वाला माहौल बना हुआ है, जिसका कारण है पाकिस्तान। जो पिछली तीन रातो से लगातार भारत के अलग-अलग शहरों पर हमला करता नजर आ रहा है, लेकिन भारतीय सेना पाक को उसका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है, जिसके चलते हमारे देश में अब तक कोई बड़ी हानी नहीं पहुंची है। ऐसे में पूरा देश इस वक्त भारतीय सेना को सलमा कर रहा है और उनके अंदर जोश भरता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर पूरी जनता अपने-अपने अंदाज में सेना को सलाम कर रही है। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस फलक नाज से अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसके चलते वह काफी चर्चा में आ गई है।

 फलक नाज का वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच टेंशन भरा माहौल है। ऐसे में एक्ट्रेस फलक नाज  अपने वीडियो के जरिए मुस्लिम कलाकारों की चुप्पी की आलोचना की है। वीडियो में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के मुस्लिम एक्टर्स को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि,  ‘सभी को सलाम, नमस्ते, मुझे उम्मीद है कि इस वीडियो को देखने वाले सभी लोग ठीक होंगे, क्योंकि भारत में जिस तरह के हालात हैं, मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग ठीक हो। मैं ये वीडियो बनाना नहीं चाहती थी, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाई। मुझे बहुत अफसोस है,गुस्सा है उन लोगों पर जो मेरे साथी मुस्लिम कलाकार है।

एक्ट्रेस ने लगाई फटकार

फलक यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा, ‘ इस टेंशन भरे माहौल में भी मेरे साथ मुस्लिम एक्टर्स कुछ नहीं बोल रहे हैं। शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर है कि उनके फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम की रीच कम ना हो जाएं  और उन्हें बुरा ना लग जाए। जो उन्हें पड़ोसी देश य़ानि पाकिस्तान से फॉलो करते हैं। मैं ये सोच रही थी कि क्यों हमारे देश में हमारे हिंदू भाई-बहन मुस्लिम पर भरोसा  नहीं करते। अब मुझे समझ आया है. क्योंकि जब ऐसा माहौल होता है. तो हमारी इंडस्ट्री के जो मुस्लिम एक्टर्स हैं. वो कुछ बोलते ही नहीं है. तो फिर लोग हम पर क्यों विश्वास करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

वो प्यार कहां है? वो जुनून कहां है?

एकट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको उन्हें अपने ऊपर विश्वास दिलाना होगा. आपको उनका विश्वास जीतना होगा.  जब आप मुसलमान होते हैं तो आप बहुत सारे नारे लगाते हैं, दावा करते हैं कि हमसे बड़ा कोई मुसलमान नहीं है. लेकिन एक मुसलमान के तौर पर, ये कहा जाता है कि सबसे पहले आपको अपने देश से प्यार करना चाहिए, और उसके बाद ही आपको बाकी सब के बारे में सोचना चाहिए. तो, वो प्यार कहां है? वो जुनून कहां है? और अगर आप पाकिस्तान के लोगों के लिए सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप उन्हीं से कुछ सीख लीजिए. वो सब अपने देश को खुलकर सपोर्ट करते हैं।

फलक ने आगे कहा कि, ‘आप लोग पाकिस्तानी एक्टर्स से ही सीख लीजिए। इस वक्त वो भी अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। तो आपका खून क्यों नहीं खौल रहा, आप क्यों नहीं कुछ बोल रहे..? तुम्हारे देश तो पूरी तरह से तुम्हारे साथ है। मैं कई मुस्लिम लोगों को देख रही हैं. जो आम जिंदगी की पोस्ट कर रहे हैं। अपने देश के लिए वफादार बनो।

 

 

 

भारत-पाक तनाव में फंसा Aly Goni का पूरा परिवार, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर बताई स्थिती

भारत-पाक तनाव में फंसा Aly Goni का पूरा परिवार, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर बताई स्थिती

Aly Goni Family Face Terror Attack On Jammu: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से हालत अच्छे नहीं चल रहे हैं। बीते तीन दिनों से पाक हमारे देश पर हमला करता नजर आ रहा है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। देर रात पाक ने जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट और भारत के कई शहरों पर मिसाइल से हमला किया गया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच कई लोगों को अपने घरों से सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है। इस बीच टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni Family) का परिवार भी इस हमले में फंसा हुआ है। इसका जिक्र अली ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

अली का परिवार हमले से सहमा 

अली गोनी (Aly Goni) ने अपने परिवार के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मुझे बिल्कुल नींद नहीं आई, बहुत टूटा हुआ हूं। इस वक्त भारत से बाहर फंसा हुआ हूं और जम्मू में मेरा परिवार कल रात से हमले को झेल रहा है। मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन और अशांति के आतंक का सामना कर रहे हैं, फिर भी कुछ लोग अपने घरों में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं। अली ने आगे लिखा, ‘जो लोग सीमा के पास रहते हैं उनके लिए ये इतना आसान नहीं है। हमारी IAF और भारतीय सेना को धन्यवाद.. सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

 

यूजर्स कर रहे हैं दुआ

अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भगवान सभी लोगों को और भारतीय सेना को सुरक्षित रखे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कृप्या भारतीय सेना और बॉर्डर के पास मौजूद लोगों के लिए प्रार्थना करें।”