
बुजुर्ग महिला के साथ Jaya Bachchan ने किया ऐसा व्यहवार, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पर भड़के यूजर्स
Jaya Bachchan Video: जया बच्चन का गुस्सा समय-समय पर सार्वजनिक रूप से चर्चा का विषय बनता रहा है। लोगों पर झिड़कते हुए अक्सर उनके वीडियोज सामने आते हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रविवार को जया (Jaya Video) अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) की प्रेयर मीट में शामिल हुई थी। इस दौरान भी अभिनेत्री काफी आग बबूला होती दिखाई थी।
जया बच्चन का वीडियो
वीडियो में देख सकते है कि जया बच्चन (Jaya Bachchan Video) दिवंगत एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar Prayer Meet) की प्रेयर मीट में शामिल होती हुई नजर आईं। इस वीडियो में बुजुर्ग महिला उन्हें पीछे से छूने की कोशिश की, शायद कुछ कहने या तस्वीर लेने के इरादे से। बस फिर क्या था जया बच्चन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और महिला का हाथ पकड़कर झटक दिया। वहीं दूसरी तरफ उस बुजुर्ग महिला का पति हाथ में कैमरा लिए तैयार खड़ा होता है, लेकिन जया का गुस्सा देख ये बुजुर्ग कपल उनके आगे हाथ जोड़ लेता है।
I blame that lady. She doesn’t even know her — how arrogant is that? The reaction wasn’t unexpected. pic.twitter.com/9wRzKNQyld
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 6, 2025
लोगों ने सुनाई जमकर खरी खोटी
सोशल मीडिया पर लोग जया बच्चन (Jaya Bachchan) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘इनकी बहू ऐश्वर्या के बारे में सोचो… वो कैसे मैनेज करती हैं’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इसको क्यों इतना भाव दिया जाता है, समझ में नहीं आता’। तीसरे यूजर ने लिखा- ‘इसे अपनी सोल सिस्टर रेखा जी से मानवता सीखनी चाहिए’। एक और यूजर ने लिखा- ‘अमिताभ बच्चन का सलाम, जो ऐसी औरत को झेलते हैं।’
इससे पहले भी वायरल हो चुके गुस्से वाले वीडियो
ये पहली बार नहीं हुआ है जब जया बच्चन ने पब्लिक प्लेस में गुस्सा किया। हालांकि यहां पर ये भी बात ध्यान देने वाली है कि जया दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के प्रेयर मीट में आई थीं. ऐसे में अगर कोई इस तरफ उनके साथ फोटो खिंचवाने या फिर साथ में वीडियो क्लिक करवाने की बात कहेगा तो वो सिचुएशन के मुताबिक बिल्कुल थोड़ ऑड जरूर है।