Kareena Kapoor Khan ने परिवार के साथ यूं मनाई ईद, ननद सोहा ने शेयर की खास तस्वीरें

Kareena Kapoor Khan ने परिवार के साथ यूं मनाई ईद, ननद सोहा ने शेयर की खास तस्वीरें

Kareena Kapoor Khan Eid: 30 मार्च को  पूरे देशभर में ईद (Eid) का जश्न देखने को मिला। सभी मुस्लिम भाई बहनों ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ईद के जश्न में  कोई कसर नहीं छोड़ी। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan) सभी ने अपने-अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया।

इस बीच कइयों ने सोशल मीडिया पर भी फोटोज और वीडियो शेयर किए। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan)। सोहा ने इंस्टाग्राम पर ईद सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की है। इस दौरान करीना कपूर खान भी नजर आई।

सोहा अली खान की ईद

हा ने इस खास मौके पर मीठी सेवइयां भी बनाई। इस मौके पर एक्ट्रेस के पति कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी पूरी मदद करते नजर आए। फोटो में देख सकते हैं कि फोटो सेवई बनाते समय फोटो पर भी पूरा-पूरा ध्यान है।

सैफ अली खान और करीना कपूर खान 

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने ईद (Eid) अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान के साथ सेलिब्रेट की। इस मौके पर बेबी बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। नो मेकअप लुक में करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

ट्रेडिशनल लुक में नजर पटौदी

इस तस्वीरों में एक्टर सैफ अली खान भी अपने दोनों बहनों के साथ पोज देते दिखे। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सेवइयों के बिना ईद भी क्या होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक’। बता दें, सैफ अली खान ने जहां करीना कपूर से शादी की है। तो वहीं सोहा अली खान हिंदू एक्टर कुणाल खेमू संग शादी की। दोनों परिवार में हर त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है।  सोहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो  ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी. जिसमें नुसरत भरुचा भी उनके साथ नजर आएंगी।

 

 

 

 

 

 

 

Kareena Kapoor से लेकर Alia Bhatt ने साड़ी में लूटी लाइमलाइट, करिश्मा ने भी धांसू अंदाज में मारी एंट्री

Kareena Kapoor से लेकर Alia Bhatt ने साड़ी में लूटी लाइमलाइट, करिश्मा ने भी धांसू अंदाज में मारी एंट्री

Bollywood Baithak: बॉलीवुड के कपूर परिवार में आज जश्न का माहौल है। दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे आदर जैन शादी (Aadar Jain Wedding) के बंधन में बंध चुके हैं। अभिनेता आदर जैन अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी  (Alekha Advani Wedding) से शादी रचाई है। दोनों ने पहले गोवा में क्रिश्चयन वेडिंग की थी। वहीं आज मुंबई में पूरे परिवार और रिश्तेदारो के सात फेरे लिए हैं। इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदान एक साथ नजर आ रहा है। करीना कपूर से लेकर करिश्मा और आलिया भट्ट समेत हर कोई साड़ी में लाइमलाइट लूट रहा है। आईए एक नजर डालते है किसने क्या पहना है।

करीना कपूर

सबसे पहले बात करते हैं आदर जैन की कजिन बहन और बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान की। जो इस मौके पर रेड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। करीना कपूर इस मौके पर पति सैफ अली खान के साथ पहुंची। दोनों ने मीडिया में पोज दिए। बता दें, करीना ने ऋतु कुमार की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी।  तो सैफ काले बंदगले के साथ सफेद पजामा पहने हैंडसम दिखे। इस साड़ी की कीमत इंटरनेट पर 1,50,000 रुपये दी गई है।

 

करिश्मा कपूर

आदर जैन की दूसरी बहन और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी इस मौके पर साड़ी लुक में नजर आईं।  करिश्मा कपूर इस मौके पर गोल्डन सिल्क साड़ी पहने नजर आई। उन्होंने इस साड़ी को काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया हुआ था।

https://www.instagram.com/p/DGVgp3UsCbc/?hl=en

आलिया भट्ट

आदर जैन की भाभी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस शादी की सारी लाइमलाइट लूटी। आलिया ने करीना और करिश्मा को भी अपने लुक से काफी पीछे छोड़ा। राहा की मम्मी इस मौके पर लाइट पिंक कलर की शिमरी साड़ी में नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में स्टाइलिश बन, ग्लोसी मेकअप और डायमंड सेट पहनकर पूरा किया।

 

नीतू कपूर

आलिया भट्ट की सास यानी नीतू कपूर बेटे की शादी में येलो कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं। उन्होंने येलो कलर का हैवी वर्क वाला लहंगा कैरी किया।

रिद्धिमा कपूर

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी इस शादी में शामिल हुई। उन्होंने बेटी के साथ शादी में एंट्री की। इस खास मौके पर दोनों मां और बेटी लहंगे में नजर आईं।

 

मौत के मुंह से बाहर आए सैफ अली खान, अस्पताल से मिली छुट्टी, पहले से ज्यादा हैंडसम दिखे अभिनेता

मौत के मुंह से बाहर आए सैफ अली खान, अस्पताल से मिली छुट्टी, पहले से ज्यादा हैंडसम दिखे अभिनेता

Bollywood Baithak:  पांच दिन पहले यानी 16 जनवरी की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि अभिनेता  सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ। इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। पिछले कुछ दिनों से सैफ के चाहने वाले और फैमिली उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहता नजर आए। वहीं अब सोमवार को सैफ को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। करीना और उनकी बेटी सारा अली खान डिस्चार्ज करना पहुंची थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही है, जिसमें अभिनेता बिल्कुल बेहतर नजर आ रहे हैं।

घर पहुंचे सैफ अली खान 

सैफ अली खान को मीडिया और फैंस से बचाकर अस्‍पताल की इमरजेंसी एग्‍ज‍िट से बाहर निकला गया। एक वीडियो वायरल हो रहा  है, जिसमें वह अपनी काले रंग की सेडान कार से घर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को देख स्माइल भी की।

हमले के बाद सैफ की पहली झलक 

इसके अलावा सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की बिल्डिंग में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास कई सारे पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्‍लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्‍मा लगाए नजर आ रहे है। इस मौके पर उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया की ओर देखा और हाथ जोड़े। इतना ही नहीं वह मुस्‍कुराए और फिर घर के अंदर चले गए।

https://www.instagram.com/p/DFFfNSOzEpd/?hl=en

 

गले पर दिखा घाव का निशान

इस दौरान सैफ की चोटों के निशान भी साफ-साफ नजर आए। सैफ के हाथ पर लगी चोट और गले पर लगी चोट उनके चाहने वालों को साफ-साफ नजर आई। उनके दाएं हाथ में काले रंग का बैंडेज नजर आया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Kareena Kapoor Khan के घर फिर आई मुसीबत, सैफ के बाद अब इस शख्स को लगी चोट

Kareena Kapoor Khan के घर फिर आई मुसीबत, सैफ के बाद अब इस शख्स को लगी चोट

Bollywood Baithak:  करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार को लेकर काफी परेशानी से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके पति सैफ अली खान पर घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हमला किया था, जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैफ अली खान का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। करीना रोजाना दो से चार बार अस्पताल के चक्कर काट रही हैं। इसके अलावा सैफ की मां और बहन भी लगातार उनसे मिलने अस्पताल आ रही हैं। अब इस बीच सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी को लेकर एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सबा को भी चोट लगी है।

सबा को लगी चोट

सैफ अली खान एक तरह जहां अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन सबा को भी चोट लगने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर फैंस के साथ इस खबर को साझा किया है।

सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टूटी हुई उंगली दिख रही है। अपने भाई सैफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वापस आकर और भाई के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा।’

‘उंगली में फ्रैक्चर हो गया है’

सबा ने अपनी पोस्ट में एक मैसेज भी लिखा है,  ‘जबकि मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई। मुझे कुछ न करके अपनी उंगली को ऐसे ही छोड़ देने का लालच था… लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिवार के साथ रहकर खुशी हुई। हमेशा साथ रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कार नहीं बल्कि ऑटो से क्यों अस्पताल पहुंचे थे सैफ,  हमला करने वाले का वीडियो आया सामने 

कार नहीं बल्कि ऑटो से क्यों अस्पताल पहुंचे थे सैफ, हमला करने वाले का वीडियो आया सामने 

Bollywood Baithak:  गुरुवार देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके ही घर में घुसकर उनपर चाकू से चोर ने हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों को काफी परेशान किया है। हालांकि, अभिनेता इस वक्त खतरे से बाहर हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। जहां सुबह उनकी सर्जरी भी हुई।

अब इस घटना से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि सैफ जब घायल हुए तो करीना कपूर ने सबसे पहले उनके बड़े बेटे इब्राहिम खान को फोन किया था। जो फोन करने के कुछ देर बाद ही उनके घर पहुंचा और अपने पिता को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल लेकर पहुंचा था।

आखिर ऑटो से क्यों अस्पताल गए सैफ?

इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऑटो से उन्हें क्यों हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। तो हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं। सैफ (Saif Ali Khan) पर चोर ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 बार चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ के ड्राइवर अपने घर जा चुके थे। ऐसे में हॉस्पिटल जाने के लिए कार के ड्राइवर नहीं थे, जिसके चलते इब्राहिम ने ऑटो लेने का फैसला लिया और सैफ को फौरन अस्पताल लेकर गए। लीलावती करीना के घर से करीब दो किलोमीटर दूर है।

करीना का देर रात वीडियो वायरल

इस बीच करीना कपूर खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने घर के बाहर खड़ी होकर कुछ लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है और उनके घर का स्टाफ भी है। तो वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सैफ को हॉस्पिटल इब्राहिम ने नहीं पहुंचाया बल्कि उनके घर काम करने वाला किसी हाउस हेल्प ने पहुंचाया था।

https://www.instagram.com/p/DE38PhYT1X7/?hl=en

हमला करने वाले का वीडियो आया सामने

इस हादसे के बाद पुलिस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, खबर ये भी है कि पिछले कुछ दिनों से सैफ के घर फर्श का काम चल रहा था और हो सकता है कि ये हमलावर उनमें से ही कोई शख्स हो। बता दें, सीसीटीवी फुटेज की मदद से सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी हमलावर की पहली फोटो सामने आ गई है।

https://x.com/PTI_News/status/1879866518860963909