
Ankita Lokhande ने शेयर किया अपना बेडरूम और बाथरुम वीडियो, पति विक्की संग किया रोमांस
Ankita Lokhande Bedroom Video: टीवी की मोस्ट पॉपुलर हसीना एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2021 में उन्होंने विक्की जैन से शादी की थी। आए दिन सोशल मीडिया पर पति संग फोटोज और वीडियो साझा करती रहती हैं। अब एक बार फिर अंकिता ने पति संग रोमांटिक वीडियो साझा किया।
अंकिता-विक्की का रोमांस
अंकिता (Ankita) ने हाल ही में अपनी डेटिंग की एनिवर्सरी के मौके पर पति विक्की जैन (Vicky Jain) के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया। 10 अप्रैल को एक साथ रहने के सात साल पूरे होने का जश्न मनाया है। ठीक सात साल पहले वे अपनी पहली डेट पर गए थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने दिन को यादगार बनाने के लिए कमरे को फूलों से सजाया और एक सुंदर केक से लेकर सारे इंतजाम किए।
View this post on Instagram
अंकिता ने कही दिल की बात
अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही और कैप्शन लिखा, ‘हमारी पहली डेट को 7 साल हो गए हैं… और किसी तरह अभी भी ऐसा लगता है जैसे यह पहला दिन है। बहुत सारी पहली चीजें हुई हैं, अनगिनत यादें, अपना खुद का घर बनाना और इस दौरान अंतहीन हंसी। हर दिन, हर पल, हम साथ-साथ बड़े हुए हैं। यह कभी आसान नहीं था क्योंकि प्यार करना कभी आसान नहीं होता लेकिन हम चाहते थे कि यह कामयाब हो। हम एक-दूसरे को चाहते थे। प्यार में दो लोगों से लेकर हर मायने में सच्चे साथी बनने तक, डेटिंग के 7 साल… 7 फेरों के साथ सील हो गए।’
क्या प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस
विक्की जैन ने iwmbuzz से खास बातचीत के दौरान अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि अब कभी भी खुशखबरी मिल सकती हैं। इस बातचीत में विक्की ने ये भी कहा है कि, ‘हमें बेबी तो करना ही है, बेबी से स्पेशल चीज हमारे लिए कुछ नहीं है। इसको लेकर हम दोनों एक्साइटिड है। अब प्लान बस चालू है। शादी हो गई है, शादी होने एक प्लानिंग होता है। इसके बाद अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद आप सभी को भी। कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों दोनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं।