Cannes 2025: दुनिया की सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला 2024 के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 पर सबकी नजरें हैं। जो 13 मई से शुरू हो रहा है। इस साल 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल होगा। हर साल ये फेस्टिवल मई में शुरू होता है और करीब 11 दिनों तक चलता है। आइए जानते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक कौन-कौन पहुंचा है।
रेड कार्पेट पर पहुंच रहे हैं सितारें
कान्स में इस साल कई भारतीय फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं। सितारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। फेस्टिवल में पहुंचकर सबसे पहली तस्वीरें उन्हीं की क्लिक हुईं। बता दें, अभिनेता और निर्माता रॉबर्ट डी नीरो को 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर से सम्मानित किया जाएगा।
View this post on Instagram
जूरी बनीं पायल कपाड़िया‘
एक्ट्रेस पायल कपाड़िया इस साल कान्स में बतौर जूरी हिस्सा ले रही हैं, जिसके चलते वह रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान वे जूलियट बिनोचे, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, हैले बेरी, अल्बा रोहरवाचेर, डियूडो हमादी, कार्लोस रेगडास जैसे सितारों के साथ पोज देती नजर आईं।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट भी करेंगी डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा इस साल भारत की ओर से 5 फिल्में दिखाई जाएंगी जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी सिनेमा की विविधता को दर्शाने जा रही हैं। ये फिल्में हैं ‘होमबाउंड’, ‘अरनयेर दिन रात्रि’ (1970), ‘चरक’ ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’।

alia bhatt
कैसे हुई थी कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत
इसकी शुरुआत साल 1946 में हुई थी। इस समारोह में साल की सबसे बेहतरीन फिल्म का का चयन किया जाता है। ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival 2025) को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर इतने बड़े इवेंट में क्या होता है। कई लोग इसके वाकिफ है और कई लोगों को नहीं मालूम है। ये इवेंट अपने शानदार आयोजनों के लिए फेमस है। यहां हर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता अपनी फिल्म और फैशन का प्रदर्शन करते हैं। यहां फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्या अवॉर्ड मिलता है?
बता दें, इस फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म को पाम डिओर (Palm D’or) अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। साल 1955 में फिल्म कमेटी ने पाम डिओर अवॉर्ड लॉन्च किया था और 1964 को इसे ग्रैंड प्रिक्स ने रिप्लेस कर दिया था। हालांकि, 1975 से फिर पाम डिओर अवॉर्ड दिया जाने लगा था और यह अवॉर्ड 18 कैरेट गोल्ड और एमराल्ड कट डायमंड से तैयार होता है।