Bollywood Baithak:  मशहूर सिंगर दर्शन रावल लोगों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। हर कोई उनके गाने के बोल पर झूमता है। अब सिंगर को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दर्शन ने चोरी छुपे शादी रचा ली है। जी हां, सिंगर पर शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

दर्शन रावल की शादी की तस्वीरें

शनिवार यानी 18 जनवरी को सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया। उन्हें धरल सुरेलिया को अपना हमसफर चुना। दर्शन रावल और धरल सुरेलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने इस खास दिन की झलक दिखाई है।

कौन है दर्शन की पत्नी

दर्शन रावल की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन है धरल सुरेलिया। तो चले हम आपके इन सवालों का जवाब दे देते हैं। धरल वो लड़की है जिसे सिंगर सालों से डेट कर रहे थे। धरल दर्शन की बेस्ट फ्रेंड थी, जो अब पत्नी बन गई है। दर्शन रावल ने धरल के साथ कोलेबोरेशन में इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर। धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनका खुद का एक डिजाइन स्टूडियो है।

 

दर्शन और धरल का वेडिंग लुक

इस कपल के वेडिंग लुक की बात करें तो दूल्हे राजा दर्शन आइवरी शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, ब्राइड धरल ऑरेंज लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला