ShahRukh Khan New House:  बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले दो दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। अभिनेता ने सिनेमा पर खूब राज किया है। लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया हीरो से सुपरहीरो बनाया, जिसके चलते वो और उनका पूरा परिवार लग्जरी लाइफ जीता है। उनके महंगी गाड़ियों से लेकर मन्नत (Mannat) जैसा आलीशान घर भी है।

सालों से शाहरुख यहां अपने परिवार के साथ रह रहे है। यह घर शाहरुख ने साल 2001 में खरीदा था, लेकिन क्या आप जानते बीते कुछ दिनों से खबर है कि अब खान परिवार मन्नत छोड़ चुका है और कई और रहने लगे हैं।

दो साल के लिए छोड़ा मन्नत

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और उनके परिवार ने अपने बंगले ‘मन्नत’ को इसलिए छोड़ा है, क्योंकि इन दिनों वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। खबर है कि खान परिवार दो साल के लिए मन्नत से दूर रहेंगे।

रेंट पर रहने लगे शाहरुख खान

बीते दिनों शाहरुख खान (ShahRukh Khan New Home) ने जो नया घर लिया है वो खरीदा नहीं है। बल्कि दो सालों के लिए रेंट पर लिया है। एक्टर ने ये घर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के हसबैंड जैकी भगनानी का लिया है। जो मन्नत Mannat) से काफी छोटा है। कहा जा रहा है ये अपार्टमेंट कुछ छोटा है। पैपराजी ने बीते दिनों शाहरुख खान को उनकी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ उनके नए घर में जाते देखा था।

चार मंजिल के लिए यह किराया 24 लाख रुपये प्रति माह

शाहरुख खान का ये अपार्टमेंट करीब 4 मजिंल का है और इसका रेंट 24 लाख रुपये प्रति माहनी है। Zapkey के अनुसार, शाहरुख खान ने 2.9 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से दो ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं।

किंग खान का ये घर पूजा कासा बिल्डिंग में स्थित हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग के मालिक जैकी भगनानी की बहन दीपशिखा देशमुख और उनके पिता और निर्माता वाशु भगनानी हैं। इस बिल्डिंग का नाम वाशु की पत्नी पूजा भगनानी के नाम पर रखा गया है। हालांकि यह इमारत मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है, इस अपार्टमेंट का कुल कार्पेट एरिया 10,500 वर्ग फीट है। एक्टर यहां पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर रहते हैं।

 कौन है शाहरुख खान के नए पड़ोसी

शाहरुख (ShahRukh Khan New House) के नए पड़ोसी सायरा बानो है। जी हां, दिलीप कुमार का बंगला किंग खान के इस नए घर के ठीक सामने स्थित है। हालांकि, पिछले साल खबर आई थी कि इस बंगले का रीडेवलपमेंट किया जा रहा है और इसकी जगह आलीशान अपार्टमेंट बनाए गए हैं। दिलीप कुमार के अलावा संजय दत्त का घर और कपूर परिवार का बंगला भी इसी इलाके में स्थित है।

 

 

Share This