Site icon Bollywood Baithak

Shah Rukh Khan ने आखिरी वक्त पर मां को दी थी तकलीफ, किंग खान ने खुद सुनाया किस्सा

shahrukh khan mother

shahrukh khan mother

Shah Rukh Khan Mother: बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की शोहरत और कामयाबी उनके माता पिता नहीं देख पाए। शाह रुख जब 14 साल के थे तब उनके पिता गुजर गए थे और जब वो 24 के हुए तो उनकी मां का निधन हो गया था। इससे एक दशक पहले ही शाह रुख के पिता मीर ताज मोहम्मद का निधन हो गया था। किंग खान ने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था।

शाह रुख खान (Shah Rukh Khan Mother) की मां फातिमा खान जब आखिरी सांसें ले रही थीं, तब किंग खान जानबूझकर उन्हें तकलीफ दे रहे थे। शाहरुख ऐसा क्यों कर रहे थे इसपर उन्होंने खुलकर बात की है।

मां को लेकर किंग खान का खुलासा

शाह रुख खान कुछ साल पहले अनुपम खेर के टॉक शो में शामिल हुए थे। इस दौरान किंग खान ने अपनी मां के बारे में भी बताया। अनुपम खेर ने जब उनसे पूछा कि आप अपनी मां से मिलने उनके रूम में नहीं जा रहे थे, क्योंकि आपको लग रहा था कि अगर आप दुआ करते रहेंगे तो आपकी मां का निधन नहीं होगा।  इस पर शाहरुख कहते हैं, “दिल्ली में बत्रा हॉस्पिटल है। मुझे किसी ने कहा कि दुआ करते रहो, जब तक दुआ जारी रहती है, तब तक अल्लाह सुनता रहता है कोई एक्शन नहीं लेता है.” आगे शाहरुख ने कहा कि मुझे याद है कि डॉक्टर आए और उन्होंने कहा कि आप आईसीयू में जा सकते हैं. इसका मतलब यही था, तभी मंजूरी देते हैं आईसीयू में जब आखिरी घड़ी आ जाती है.

 

शाहरुख कहते हैं, “मेरा एक यकीन है कि इंसान तब दुनिया छोड़ता है जब वो संतुष्ट होता है क्योंकि अगर ऐसा न हो तो मां बाप अपने बच्चों को छोड़ कर नहीं जाएंगे। तो जब मेरी मां आईसीयू में थीं तब मैं उनके पास बैठ गया और मैंने बड़ी गलत बात कही. मैंने कहा कि अगर मैं इनको संतुष्ट नहीं होने दूंगा तो शायद ये जाएंगी नहीं।

 

मैं अपनी बहन का खयाल नहीं रखूंगा

शाहरुख ने बताया कि वो अपनी मां के पास बैठकर कहने लगे कि आप चली जाएंगी तो मैं अपनी बहन का खयाल नहीं रखूंगा। मैं पढ़ूंगा नहीं. मैं काम नहीं करूंगा. ये सब शाहरुख इसलिए कह रहे थे ताकि उनकी मां को तकलीफ पहुंचे और वो दुनिया छोड़ कर ना जाए. हालांकि शाहरुख आगे कहते हैं, “उनको जाना ही था. शायद वो संतुष्ट थीं कि मैं अपनी बहन का भी खयाल रखूंगा और जिंदगी में ठीक ठाक कर लूंगा।

 

 

Exit mobile version