Salman Khan Film Sikandar:   सलमान खान की फिल्म सिकंदर‘ (Sikandar) की रिलीज में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में सलमान खान के फैंस फिल्म को देखने को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। मूवी की एडवांस बुकिंग (Sikandar Advance Booking) भी काफी जोर शोर से हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो राह है, जिसमें सलमान खान के एक फैन ने उनकी फिल्म की लाखों रुपये की टिकटें खरीदी हैं। 

सलमान के फैन का पागलपन 

इस वीडियो में देख स कते है कि एक फैन ने ‘सिकंदर’ (Sikandar Film) फिल्म की टिकट एडवांस में खरीदी हैं। इस व्यक्ति के मुताबिक उसने हजारों में नहीं बल्कि 1.72 लाख रुपये की ये टिकटें खरीदी हैं और वह इसे लोगों को मुफ्त में बांट भी रहा है। जब इस व्यक्ति से पूछा गया कि क्या इसके लिए उसे सलमान खान ने पैसे दिए हैं? तो उसने इससे इंकार किया। व्यक्ति ने बताया कि उसने पहले भी कई शहरों में सलमान की फिल्म की टिकट को बांटी है।

https://x.com/SRKsLevhino/status/1906020569533051257

फिल्म को लेकर क्या बोले सलमान 

भाईजान ने हाल ही में अपनी मूवी को लेकर ANI के एक सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि,  “अरे नहीं चाहिए भाई हमें कोई विवाद। बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं हम। हमें कोई विवाद नहीं चाहिए।” सलमान ने आगे कहा, “हमने देखा है कि कभी-कभी तो फिल्म के रिलीज होने में देरी भी हो जाती है, जैसे शुक्रवार से मंगलवार तक।”

पहले दिन कितनी हो सकती है कमाई 

सिकंदर को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि ये मूवी पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है। क्या शाह रुख खान, सनी देओल का रिकोर्ड तोड़ पाएंगे। वैसे बता दें अब तक सिकंदर ने रिलीज से पहले करीब 8.11 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है। कई जानकारों ने अंदाजा लगाया है कि सिकंदर फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। एक जानकार के मुताबिक फिल्म टोटल 500 से 700 करोड़ तक कारोबार कर सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This