Salman Khan Video: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर का जादू फैंस पर नहीं चलाव और फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब सलमान खान के फैंस को उनकी नई मूवी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मूवी आने से पहले भाईजान ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं।
पेड़ पर चढ़े भाईजान
देश भर में गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में अभिनेता मुंबई की गर्मी से दूर अपना वक्त इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस पर बीता रहे हैं जहां वो थोड़ा देसी लाइफ स्टाइल भी एन्जॉय कर रहे हैं और पेड़ से तोड़कर फल भी खा रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं 59 सलमान (Salman Farmhouse Video) तेजी से पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर पेड़ की टहनियों को झाड़ते हुए शहतूत तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।
फैंस को पसंद आया वीडियो
सलमान खान (Salman Khan Video) को इस तरह से पेड़ पर चढ़कर शहतूत तोड़ते देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूज़र ने कहा, ‘इस ऐज में भाई पेड़ पर चढ़ रहे हैं और इनके फिटनेस पर ट्रोल करने वाले चार फ्लोर नहीं चढ़ सकते।’ एक और ने कहा- आज भी बहुत फिट हैं सलमान सर।
View this post on Instagram
फार्म हाउस का माहौल
बता दें, सलमान (Salman Farmhouse) का पनवेल फार्महाउस मुंबई से करीब 35 से 40 किलोमीटर दूर है। भाईजान का ये फार्म हाउस उनकी छोटी बहन के नाम है, जिसे खुद सलमान ने ही तोहफे में दिया था। वह परिवार के साथ अक्सर वहां समय बिताते जाते रहते हैं। यरहां पर सलमान खान ने अपनी फिल्म की भी शूटिंग की हुई है। यह फार्म हाउस हरे-भरे पेड़ों और प्रकृति से घिरा हुआ है।
सलमान की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ हाल ही में रिलीज हुई थी। जो ज्यादा खास पर्दे पर नहीं चली। इसके अलावा एक्टर जल्द दबंग 4, किक 2 और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आएंगे।