Bollywood Baithak:  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर देर रात हमला हो गया है।  अब एक्टर से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि उनका ऑपरेशन हुआ है। इसके अलावा करीना कपूर खान ने भी इस हादसे को लेकर ऑफिशियल बयान दिया है।

करीना लेकर गई थी अस्पताल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान पर जब हमला हुआ तो करीना कपूर घर पर ही थीं। वह ही सैफ को हॉस्पिटल लेकर गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को इसकी हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद करिश्मा कपूर 4.30 बजे तक लीलावती पहुंची थी। इस मौके पर न सिर्फ करिश्मा वहां थी बल्कि सैफ की बहन सोहा और उनके पति भी हॉस्पिट पहुंचे।

https://www.instagram.com/p/DE38PhYT1X7/?hl=en

सैफ अली खान की हुई सर्जरी

सैफ अली खान को हमले में कई चोट आई थी, जिसके चलते लीलावती के डॉक्टर्स ने ढाई घंटे तक ऑपरेशन किया। फिलहाल सैफ ओटी के रिकवरी रूम में हैं और खतरे से बाहर है।

https://www.instagram.com/p/DE36s7SzYW0/?hl=en

करीना कपूर का स्टेटमेंट

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर करीना और सैफ के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं। हर कोई पटौदी परिवार के लिए दुआ कर रहा है। ऐसे में करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है, जिससें उन्होंने कहा- ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला