Bollywood Baithak: बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान अब अपने घर आ चुके हैं। 21 जनवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज मिला, जिसके बाद अब वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। 16 जनवरी की देर रात अनजान शख्स ने उनके ही घर पर घुसकर उनपर चाकू से करीब 6 बार हमला किया था।
इसके चलते एक्टर लीलावती अस्पताल में एडमिट थे। जहां उनकी 2 सर्जरी भी हुई। खबर थी कि उन्हें हमले की एक ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो रिक्शे में अस्पताल पहुंचाया था। ऐसे में सैफ ने उसने मुलाकात की और उसे इनाम भी दिया।
सैफ अली खान ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात
सैफ अली खान पर हुए हमले वाली रात जब उनके ड्राइवर घर पर नहीं थे तो उनकी घर के पास से गुजर रहा एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अपने ऑटो रिक्शा में बैठकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसका नाम है भजन सिंह राणा। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता और भजन की दो तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं।
सैफ ने भजन को दिया खास इनाम
घर जाने से पहले सैफ ने भजन से मुलाकात की और उन्हें थैंक्यू कहकर इनाम के तौर पर 51 हजार रुपए दिए। सैफ अली खान के साथ-साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया।