Site icon Bollywood Baithak

आखिरकार RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल से कह दी दिल की बात, यूजर बोले- मिल गई भाभी 2

RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal:  क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल (Yuzvendra Chahal) का बीते दिनों धनश्री वर्मा से तलाक हुआ। तलाक के बाद चहल का नाम बड़ी ही तेजी से मुंबई की आरजे महवश संग जुड़ता नजर आ रहा है। कहा जा रहा हर कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। अब हाल ही में महवश ने इन अफवाहों को एक बार फिर से हवा दी है। आरजे ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र संग फोटो शेयर की है और खास नोट भी लिखा है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। 

IPL में युजवेंद्र को सपोर्ट कर रही हैं महवश  

वहीं बीते दिन महवश (RJ Mahvash) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आईं। उन्होंने स्टेडियम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड चहल के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं। मंगलवार को मैच के दौरान महवश स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं। साझा की गई तस्वीरों मेंआरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, “ कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं।

आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई, इस के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक गाना लगाया है तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का।

फैंस बोले भाभी 2 मिल गई

वहीं आरजे महवश की इस पोस्ट पर यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ” भाभी 2 मिल गई भाई लोग। दूसरे यूजर ने लिखा, ” भाभी 2। वहीं एक अन्य ने लिखा, ” ‘अब तो कंफर्म हो गया है।

 

रिश्ते में खा चुकी हैं धोखा

हाल ही में एक पॉडकास्ट में महवश ने अपनी पर्नसल लाइफ से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि वे पहले किसी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन कई बार उस व्यक्ति ने उनके साथ चीटिंग, विश्वासघात किया था। तीन बार उसने धोखा दिया। इससे उनके ऊपर नेगेटिव असर हुआ। वे काफी टूट गई थीं। इसके अलावा  उन्होंने यह भी बताया कि जब वह 19 साल की थी तो उनकी सगाई हो गई थी। हालांकि, ये सगाई 2 साल बाद टूट गई थी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version