Rivaba Jadeja Desi Style: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं। वीडियो में संस्कारी बहू नाम से मशहूर रिवाबा साड़ी (Rivaba Jadeja Saree Look) में पति जडेजा के साथ पोज देते दिख रही हैं। ये तस्वीरें और वीडियो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान की है। भारतीय क्रिकेट टीम जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनर बनी तो अधिकतर खिलाड़ियों की फैमिली उनके साथ थी।
मैदान पर जश्न का माहौल था। न्यूजीलैंड पर पहली बार फाइनल में जीत मिली थी और हर भारतीय खुशी से झूम रहा था। इस बीच मैदान पर एक मोंमेंट आया, जहां भारतीय नारी की झलक दिखी। जी हां, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा देसी अंदाज में थीं। उन्होंने साड़ी पहनी थी और पति के चैंपियन बनने की खुशी उनके चेहरे पर देखते बन रही थी।
बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja Saree) की छवि संस्कारी भारतीय बहू वाली है। वह मैदान पर पति का पैर छूने में हिचकिचाती नहीं हैं। उनके इसी अंदाज का तो हर कोई कायल है। उनकी तारीफ करता है। वह खुलकर कहती भी हैं कि यह मेरा संस्कार है और पति का पैर छूना कहां गलत है। खैर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से आईं तस्वीरें और वायरल वीडियोज में रिवाबा पति और बेटी संग खुश दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने पल्लू को संभाल रही हैं।
मोटे बॉर्डर की छींट वाली लाल रंग की साड़ी में रिवाबा बेहद हसीन दिख रही थीं। माथे पर बिंदिया उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। बता दें कि गुजरात साड़ियों के व्यापार के लिए मशहूर हैं। रिवाबा और रविंद्र जडेजा गुजरात से ही आते हैं।भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा, विराट कोहली रविंद्र जडेजा से लेकर टीम इंडिया के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- नीला तूफान, सुनहरा गौरव! (विक्ट्री की इमोजी) होली से पहले, टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत को नीले रंग में रंग दिया! अजेय बने रहना और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना। क्या ऐतिहासिक क्षण.. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि क्रिकेट के प्रति हर भारतीय के जुनून का जश्न है।