Jayam Ravi Girlfriend Kenishaa Francis: तमिल अभिनेता रवि मोहन, जिन्हें पहले जयम रवि के नाम से जाना जाता है। पिछले काफी समय से एक्टर अपने निजी जीवन को लेकर चर्ता में हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी वाइफ आरती से अलग होने का एलान किया था, जिसके बाद उनके चाहने वाले काफी हैरान हुए थे। वहीं अब अभिनेता का तलाक के पीछे की वजह सामने आई है। दरअसल, एक्टर को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है।
कौन है रवि मोहन की गर्लफ्रेंड
रवि मोहन (Ravi Mohan) को सिंगर केनिशा फ्रांसिस (Kenishaa Francis) के साथ चेन्नई में निर्माता इशारी गणेश की बेटी की शादी में एक साथ देखा गया। इस मौके पर इस कपल को मैचिंग आउटफिट में देखा गया। जहां अभिनेता पारंपरिक शर्ट और धोती में नजर आए, वहीं केनिशा ने बॉर्डर पर कढ़ाई वाली सुनहरे रंग की साड़ी में खूबसूरत दिखी।
दोनों के बीच अफेयर्स की चर्चाएं तेज
पिछले साल अभिनेता रवि मोहन और गायिका केनिशा फ्रांसिस ने अपने रिश्तों को लेकर कहा था कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों की इस शादी समारोह में उपस्थिति ने फिर से इनके रिश्तों को लेकर अफवाहों को हवा दे दी है।
सितंबर में पत्नी से हुए थे अलग