मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है.
Shaktimaan शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने एक्टर Ranveer Singh को सलाह दी थी कि वो शक्तिमान नहीं. बल्कि विलेन Tamraj Kilvish का रोल निभाएं. कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि जब रणवीर सिंह मुकेश खन्ना से मिलने गए थे तो उन्होंने रणवीर को इंतज़ार करवाया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस पर सफाई देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “ये कहना गलत है कि मैंने उन्हें इंतज़ार करवाया. रणवीर आए थे और उन्होंने मेरे साथ तीन घंटे तक बातें की.”
दरअसल मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है. मुकेश खन्ना ने कहा, “रणवीर ने मुझे मनाने कि कोशिश की कि वो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. यहां तक कि वो कैसे निभाएंगे, उसका भी नजारा दिया. हालांकि उनकी एनर्जी देखकर मुझे लगा कि वो विलन तमराज किलविश के किरदार में अच्छे लगेंगे.” मुकेश खन्ना ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात हो रही हो. उन्होंने कहा, “10 साल पहले, आदित्य चोपड़ा की टीम ने शक्तिमान के राइट्स लेने के लिए मुझे अप्रोच किया था. उसी वक्त रणवीर की शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में एक तस्वीर ऑनलाइन घूम रही थी.
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि यशराज फिल्म्स मॉडर्न सिनेमैटिक ट्रेंड से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, “रणवीर की टीम, जिसमें उनके पीआर मैनेजर भी थे, उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की, कि आज के दौर में क्या चलेगा. पर शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो नहीं है, ये एक लीगेसी है. मेरा मकसद ये है कि इसे नई ऑडियंस के लिए अपडेट भी किया जाए और उसकी रूह को बचाए भी रखा जाए. मेरी पहली चिंता ये है कि शक्तिमान की पहचान बची रहै और इसे चमकदार और मॉडरनाइज वर्जन न बना दिया जाए.”