Alia Bhatt Ranbir Kapoor Third Anniversary: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 14 अप्रैल को अपनी शादी की तीसरी  एनिवर्सरी (3rd Wedding Anniversary) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस कपल साल 2022 में शादी की थी। अब आखिरकार उनके एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने पति संग एक फोटो शेयर की है।

आलिया और रणबीर ने बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की थी। दोनों ने बिना ताम-झाम के अपने आवास वास्तु में सात फेरे लिए थे। शादी के कुछ महीनों बाद कपल एक बेटी का माता-पिता बना, जिसका नाम राहा (Raha Kapoor) है। सोमवार को कपल की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी थी, जिसे दोनों ने बहुत सीक्रेटली सेलिब्रेट किया।

आलिया-रणबीर की तीसरी एनिवर्सरी

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग और प्यार साफ झलक रहा था। तस्वीर के साथ आलिया ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते की खूबसूरती और साथ बिताए पलों को याद किया।

आलिया ने कैप्शन भी लिखा, हमेशा घर पर, हैप्पी 3। ये कपल समुद्र किनारे लुभावने नजारे का आनंद लेता नजर आ रहा है।

रणबीर-आलिया का वर्क फ्रंट

रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण (Ramayana) की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास एनिमल पार्क (Animal Park) भी है। वहीं, आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर (Love And War) में भी दिखाई देंगे।  आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। यह फिल्म साल 2025 में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

 

 

 

Share This