Peddi Release Date:  साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) को हाल ही में कियारा आडवाणी के साथ फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में देखा गया था। हालांकि, फिल्म पर्दे पर ज्यादा चली नहीं। अब राम चरण आरसी16 लेकर फिर से पर्दे पर लौटे हैं, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी। हाल ही में राम चरण के बर्थडे पर फिल्म के टाइटल से पर्दा उठाया गया था और साथ ही सुपरस्टार का फिल्म से फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था।

‘पेड्डी’ का टीजर रिलीज

‘पेड्डी’ (Peddi first look) का फर्स्ट शॉट टीजर लगभग 1 मिनट का है, जिसमें राम चरण एक दमदार और रग्ड लुक में नजर आते हैं। टीजर की शुरुआत एक गहरे संदेश के साथ होती है: “जो कुछ भी करना है, इसी धरती पर करना है, पैदा तो हम फिर से नहीं होंगे!” यह डायलॉग तेलुगु में है और फिल्म के नायक के संघर्ष और उसकी पहचान की लड़ाई को दर्शाता है। टीजर में राम चरण का किरदार एक मजबूत व्यक्तित्व के रूप में उभरता है, जो अपनी जड़ों और आत्म-सम्मान के लिए लड़ता हुआ दिखाई देता है। फिलहाल राम चरण के अलावा किसी का फिल्म से लुक सामने नहीं आया है।

 

फिल्म कब होगी रिलीज

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई है। ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और यह उनकी तेलुगु सिनेमा में दूसरी फिल्म होगी।

‘पेड्डी’ की स्टार कास्ट 

‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म में नजर आएंगे।  माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी ‘पेड्डी’ को बूची बाबू सना ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं एआर रहमान फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं।

 

 

 

 

 

Share This