एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कपल की 2 साल की बेटी राहा कपूर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल रहती हैं। बीते दिन 30 नवंबर को राहा को मुंबई में फुटबॉल मैच के दौरान मम्मी-पापा के साथ स्पॉट किया गया।
राहा का मस्ती भरा अंदाज देख खिल उठेगा दिल
राहा पापा की फुटबॉल टीम को चीयर करने पहुंची थीं। इस दौरान मम्मी आलिया भट्ट और पापा रणबीर के साथ कैमरे में राहा के कई क्यूट मोमेंट्स कैप्चर हुए। वो इस मैच का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहीं।चहचहाती राहा पापा जैसी ब्लू कलर की जर्सी पहने काफी प्यारी लग रही थीं।