साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक तरफ अपनी फिल्म को लेकर दुनियाभर में चर्चा में रहे। तो वहीं आज यानी 13 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2′ मुसीबत का कारण बनकर सामने आई है। इस फिल्म के चलते अभिनेता को जेल हो गई है। जी हां, अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

चिक्कड़पल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

 

शुक्रवार 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उनके घर से अभिनेता को हिरासत में लिया। अल्लू अर्जुन के खिलाफ BNS की धाराओं- 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद एक्टर को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी सुनवाई हुई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

https://www.instagram.com/p/DDgsD5OzAVz/?hl=en

 

क्या है पूरा मामला

 

एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन के फैंस पुष्पा 2′ को लेकर जश्न में डूबे हुए थे तो वहीं अब सबसे चेहरों पर गम नजर आ रहा है। 5 दिसंबर को देशभर के कई सिनेमाघरों में पुष्पा 2′ रिलीज हुई, लेकिन रिलीज से पहले यानी 4 दिसंबर को उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां वह संध्या थिएटर में बिन बताए पहुंच गए थे। इसके चलते वहां भगदड़ मच गई। अभिनेता की एक झलक पाने के चलते फैंस थिएटर में घुसने की कोशिश करने लगे और हादसे में 39 साल की महिला रेवती और उसका बेटा दब गए। सांस घुटने से दोनों बेहोश हो गए। पुलिस जब रेवती और उसके बेटे को अस्पताल ले गई, तो डॉक्टरों ने रेवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे की हालत नाजुक बताई।

 

रेवती के परिवार ने दर्ज करवाया केस

 

इस घटना के बाद रेवती के पति और परिवार ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को इस हादसे का दोषी बताया और उनके खिलाफ चिक्कड़पल्ली स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में थिएटर के मालिक, मैनेजर और बालकनी के सुपरवाइजर की पहले ही गिरफ्तारी हुई थी। अभिनेता समेत तीनों न्यायिक हिरासत में हैं।

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला