Site icon Bollywood Baithak

‘प्लीज मुझे एक्स-वाइफ मत कहो…’ A. R. Rahman की पत्नी Saira Banu ने दिया ये बयान

AR Rahman Wife Saira Banu:  मशहूर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान  को लेकर रविवार सुबह कबर सामने आई की उनकी तबीयत खबर है, जिसके चलते उन्हें शनिवार की शाम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, शाम होते होते सिंगर को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई और वह अपने घर सही सलामत पहुंच गए। इसी बीच उनकी पत्नी सायरा बानो का रिएक्शन भी सामने आया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि उन्हें एक्स-वाइफ न बुलाया जाए।

क्यों भड़की सायरा बानो

दरअसल, एआर रहमान और सायरा बानो साल 2024  ने अलग होने का एलान किया था। तभी से उनके तलाक की खबरें भी तेज हो गई थीं। तब सायरा की वकील वंदना शाह ने एक ऑफशियल स्टेटमेंट में कपल के तलाक का एलान किया था  और प्रिवेसी की मांग की थी। अब एआर रहमान की बिगड़ी तबीयत के बीच सायरा ने खुद को एक्स-वाइफ कहे जाने पर भड़क उठी।

सायरा का वॉइस नोट

‘ई-टाइम्स’ के मुताबिक, सायरा बानो ने भेजे गए एक वॉइस नोट में कहा, ‘मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उनके सीने में दर्द था और उनकी एंजियोग्राफी हुई है। अल्लाह की कृपा से अब वो ठीक हैं, उन्हें कुछ नहीं है।’

सायरा ने आगे कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हमारा आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है। हम अभी भी पति-पत्नी हैं। बात बस इतनी सी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि पिछले दो सालों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें बहुत ज्यादा तनाव नहीं देना चाहती थी, लेकिन प्लीज मुझे एक्स-वाइफ न कहें। ‘मैं सभी से, खासकर उसके परिवार से एक बात कहना चाहती हूं कि प्लीज उन्हें बहुत ज्यादा तनाव न दें और उनका ख्याल रखें। शुक्रिया, अल्लाह हाफ़िज।’

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version