Abir Gulaal Teaser: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फैन फॉलोइंग इंडिया में बहुत ज्यादा है। करीब 8 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और तब से इंडिया वाले भी उनके फैन बनकर रह गए। सालों तक वह इंडियन पर्दे पर नजर नहीं आए, जिसका कारण सभी जानते हैं दो देशों की आपसी लड़ाई। हालांकि, एक्टर को लेकर इंडिया में प्यार कभी कम नहीं हुआ। सालों के इंतजार के बाद अब एक बार फिर फवाद खान (Fawad Khan Bollywood)  बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं। जी हां, मंगलवार को ये गुड न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।

आठ साल बाद कर रहे हैं वापसी

फवाद खान (Fawad Khan) की इस फिल्म का नाम है ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal Teaser) , जिसका टाइटल का 2024 में एलान किया गया था। आज ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस मूवी में पाकिस्तानी स्टार रोमांटिक और कॉमेडी अंदाज में नजर आने वाले हैं। फवाद के साथ इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी।

शानदार है टीजर 

फिल्म के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत फवाद और वाणी के गाड़ी में बैठे रहने से होती है और गाड़ी के बाहर तेज बारिश  होती नजर आती है। दोनों लंदन की बारिश के बीच ट्रैफिक में फंसे दिखाई देते हैं। इस दौरान अबीर यानी फवाद गाड़ी में अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते है।  टीजर के अंत में वाणी फवाद से पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं, ‘क्या तुम चाहती हो कि मैं ऐसा करूं।’

 

https://www.instagram.com/p/DH5KNa8yYGc/?hl=en

लंदन में हुई शूटिंग

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर को लंदन में शुरू हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन आरती एस बागरी कर रहे हैं। वहीं, इसे विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी प्रोड्यूस करेंगे। बता दें, इस मूवी में फवाद और वाणी के अलावा सपोर्टिंग कास्ट में भारत और यूके के कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

फवाद की बॉलीवुड फिल्में

फवाद की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी। इससे पहले भी वह 2016 में रिलीज हुई ‘कपूर एंड संस’ और 2014 में रिलीज हुई ‘खूबसूरत’ में काम कर चुके हैं।

 

 

 

 

 

Share This