Site icon Bollywood Baithak

Orry ने वैष्णो देवी धाम पर दोस्तों के साथ पी शराब! जम्मू में दर्ज हुई FIR

Orry

Orry

Orry booked for allegedly consuming alcohol:    बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी अपनी फोटो के चलते तो कभी अपने किसी बयान के चलते। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन इस बार ओरी ने अपने सिर मुसिबत ले ली है। दरअसल, कहा जा रहा है कि ओरी पर जम्मू के कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ओरी पर हु केस

बॉलीवुड  सेलेब्स के दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ जम्मू के कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। खबर है कि ओरी पर जम्मू के कटरा में 5 स्टार होटल में दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर शराब पीने की उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।

वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे थे ओरी

ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)  बीते दिनों अपने करीब 8 दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू गए थे। इस दौरान वे कटरा के एक फाइव स्टार होटल में रुके थे। जहां उनपर अपने साथियों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है। ऐसे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ 15 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

.

ओरी ने दोस्तों संग पी शराब

 

ओरी के साथ-साथ उनके 8 दोस्तों श्री दर्शन सिंह, श्री पार्थ रैना, श्री रितिक सिंह, सुश्री राशि दत्ता, सुश्री रक्षिता भोगल, श्री शगुन कोहली और सुश्री अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना का भी नाम इसमें शामिल है। कहा जा रहा है कि इन सभी को बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और नॉनवेज खाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि ऐसे दिव्य माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर ऐसा करना सख्त मना है, लेकिन ये सब नहीं माने।

ओरी और उनके साथियों की इस हरकत से आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कहा जा रहा है कि एसपी कटरा,  डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम भी बनाई गई है। जो जल्द इन सभी को पकड़कर पूछताछ करेगी।

 

 

 

 

Exit mobile version