Bollywood Baithak: अभिनेता सैफ अली खान सोमवार की शाम लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में लौट चुके हैं। करीब 5 दिन बाद सैफ अपने घर आए हैं। अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मिली है। सोशल मीडिया पर उनके घर के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें भारी मात्रा में पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं।
इस बीच अभिनेता रोनित रॉय का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर रोनित रॉय सैफ अली खान के घर के बाहर क्या कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बतातें है कि अब रोनित रॉय सैफ और उनके परिवार की रक्षा करेंगे।
रोनित की सुरक्षा एजेंसी करेंगी काम
बहुत कम लोगों को पता है कि रोनित रॉय अभिनेता होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी है। उनकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसका नाम ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन सुरक्षा एजेंसी’। जिसे ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जा रहा है कि अब रोनित की टीम सैफ के घर और परिवार की रक्षा करेंगी।
https://www.instagram.com/p/DFFg2hGoW1v/?hl=en