Bollywood Baithak:देशभर में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आमजन से लेकर फिल्मी और स्पोर्ट्स स्टार्स भी शादी कर रहे हैं। शनिवार को सिंगर दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर सभी को हैरान कर दिया था। तो वहीं अब भारत के भाला स्टार नीरज चोपड़ा ने भी शादी रचा ली है।
नीरज चोपड़ा बनें दूल्हे राजा
नीरज चोपड़ा ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर दिया है। खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध चुका हैं, जिसकी कानों कान किसी को भी खबर न होने दी। रविवार रात 10 बजे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया।
कौन है खिलाड़ी की दुल्हन
नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में नीरज के साथ-साथ कई अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं और तीसरी फोटो में नीरज की मां एक रस्म निभाती नजर आ रही हैं। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए खिलाड़ी ने लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ।
हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। बता दें, नीरज की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है। जोकि एक टेनिस प्लेयर है। उन्होंने 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
नीरज ने पेरिस ओलंपिक में जीता रजत
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता था। नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में स्वर्ण पदक जीता था।