Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करीब तीन महीने पहले उनके ही घर पर हमला हुआ हुआ था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने 9 अप्रैल, 2025 को बांद्रा कोर्ट में एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 1000 से अधिक पन्नों की है और इसमें कई अहम सबूतों के साथ-साथ फॉरेंसिक रिपोर्ट्स शामिल हैं।
यह मामला 16 जनवरी 2025 को उस घटना से जुड़ा है, जब सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थी, जिसे पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया था।
चार्जशीट में प्रमुख बिंदु:
1.चार्जशीट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई ठोस सबूत पेश किए हैं, जिनमें घटनास्थल से बरामद फिंगरप्रिंट्स, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट शामिल हैं। फॉरेंसिक जांच में सीसीटीवी में दिख रहे शख्स का चेहरा (Facial Recognition Analysis) आरोपी से मेल खाता पाया गया है।
2.हमला 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था। इस दौरान सैफ और उनके स्टाफ के साथ उसकी झड़प हुई, जिसमें सैफ को छह गहरे घाव लगे, खास तौर पर उनकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर। एक महिला स्टाफ सदस्य भी घायल हुई थी।
3.पुलिस का दावा है कि शरीफुल इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में रह रहा था। उसने मुंबई में विजय दास के नाम से अपनी पहचान बनाई थी और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह पिछले 5-6 महीनों से मुंबई में था और इससे पहले कोलकाता में भी रह चुका था।
4.मुंबई पुलिस की 35 से अधिक टीमों ने 72 घंटे तक लगातार तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट इलाके से गिरफ्तार किया गया था। जांच में यह भी पता चला कि हमले में इस्तेमाल हुआ चाकू का एक टुकड़ा सैफ की रीढ़ में फंस गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया।
5.चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि पुलिस विदेशी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। पश्चिम बंगाल से एक महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके नाम पर आरोपी का सिम कार्ड रजिस्टर्ड था। हालांकि, उसकी संलिप्तता अभी स्पष्ट नहीं हुई है। बता दें, यह चार्जशीट सैफ अली खान पर हुए हमले की गंभीरता को दर्शाती है और पुलिस की व्यापक जांच का नतीजा है। अब कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान इन सबूतों की गहन जांच होगी, जिससे इस मामले में और स्पष्टता आने की उम्मीद है।