Shah Rukh Khan Met Gala 2025:  फैशन की सबसे बड़ी रात मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) बस कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। ये हर साल मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में मनाया जाता है। मेट गाला के रेड कार्पेट पर दुनियाभर से बड़े-बड़े सितारे शामिल हो रहे। मेट गाला का आयोजन न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। भारत समय के अनुसार 5 मई की सुबह 5 बजे देख सकते हैं। इस रेड कार्पेट पर हर साल कई सेलेब्स अपना डेब्यू भी करते हैं। इस बार बॉलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के डेब्यू के होने की खबर है।

सब्यसाची के आउटफिट में आएंगे नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान (Shah Rukh Khan Met Gala ) इस साल मेट गाला में डेब्यू कर सकते हैं। फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या ने कुछ हफ्ते पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। अब रविवार 27 अप्रैल को वे एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि SRK इस साल मेट गाला में रेड कार्पेट पर सब्यसाची की ड्रेस में नजर आएंगे। वो पहले भारतीय एक्टर होंगे, जो मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलेंगे। इस दौरान वो फैशन डिजाइनर सब्यसाची की ड्रेस में नजर आएंगे।

सब्या ने पोस्ट किया, ‘शाहरुख और सब्या की मुलाकात की पुष्टि हुई। डाइट सब्या में हम पुष्टि कर सकते हैं, हां, यह वास्तव में शाहरुख ही हैं, जो मई 2025 में सब्यसाची (भारत का सबसे बड़ा लग्जरी ब्रांड) पहनकर मेट गाला में अपनी शुरुआत करेंगे।’

क्या होगी इस साल की थीम

इस साल की थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है, जो मोनिका मिलर की 2009 की किताब ‘स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी’ से प्रेरित है। बता दें, मेट गाला में अब तक प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नजर आ चुकी हैं।

कियारा और दिलजीत का भी डेब्यू!

शाह रुख के अलावा खबर है कि इस साल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मेट गाला में डेब्यू कर सकती हैं। इसके अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला में अपनी शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, दोनों को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियली एलान हुआ है।

1948 में हुई थी मेट गाला की शुरुआत 

मेट गाला (Met Gala 2025) न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के सपोर्ट के लिए एक चैरिटेबल फैशन शो है, जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट (Metropolitan Museum Of Art’s Costume Institute) न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है। हर साल इस रेड कारपेट पर दुनिया भर की सितारों का अजीबो-गरीब फैशन देखने को मिलता है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट सपर के रूप में शुरू हुई थी। आज यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक बन चुका है, जिसपर हर किसी की निगाह टिकी रहती है। इसकी शुरुआत फैशन प्रचारक एलेनोर लैम्बर्ट ने की थी। इसकी शुरुआत कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे जुटाने से हुई थी।

 

 

 

 

Share This