Bollywood Baithak: दिसंबर भले ही हर साल का आखिरी महीना हो, लेकिन इस महीने का इंतजार हर किसी को बड़ी ही बेसब्री से रहता है। इस महीने की ठंड से लेकर और क्रिसमस सेमत हर कोई इसका इंतजार में ही रहता है। 25 दिसंबर यानी मैरी क्रिसमस। देश भर के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार सजावट वाले आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आपको आपका घर और भी खूबसूरत लगने लगेगा।

क्रिसमस ट्री

क्रिसमस का बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए बेहद खास होता है। वह पूरे साल इस त्योहार का इंतजार बेसब्री से करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्रिसमस जैसे खास मौके पर आप किन चीजों के साथ अपने घर को सजा सकते हैं, जिससे आपका घर बेहद शानदार लगेगा।

क्रिसमस के मौके पर सबसे पहले अपने घर के एक कौने में बड़ा-सा क्रिसमस ट्री रखे। यदि आपको बड़ा ट्री नहीं लेना है तो आप छोटे ट्री से भी अपने घर को सजा सकते हैं, जिन्हें टेबलटॉप,  अलमारी या आपने वर्कडेस्क पर भी रख सकते है।

ट्री लाइट्स

ट्री के अलावा आप अपने घर में रंग-बिरंगी या व्हाइट लाइट्स क्रिसमस ट्री और घर की सजावट में लगा सकते हैं। जो देखने में काफी शानदार लगता है।

 

बेल्स

क्रिसमस की जिंगल बेल्स का इस्तेमाल घर के अलग-अलग कौने में किया जा सकता है।

आर्टिफिशियल स्नो

क्रिसमस के इस त्योहार पर बर्फ न हो ऐसा हो नहीं सकता। हालांकि, कई ऐसी जगह है जहां बर्फ नहीं पड़ती है। ऐसे में इसके लिए आर्टिफिशियल स्नो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

सांता क्लॉज

क्रिसमस के जश्न में सांता क्लॉज का होना काफी मजेदार होता है। इसके लिए या तो आपके परिवार में से किसी को सांता बनना चाहिए या फिर सांता की मूर्तियों का इस्तेमाल करें।

गिफ्ट्स और क्रिसमस स्टॉक्स

क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट्स का होना भी बहुत जरुरी है, जिन्हें आप रंग-बिरंगे पैकिंग पेपर से पैक कर सकते हैं। इसके अलावा क्रिसमस स्टॉक्स भी घर में लटका दें। इनमें चॉकलेट्स, कैंडी और छोटे तोहफे रख सकते हैं।

क्रिसमस गारलैंड्स

क्रिसमस गारलैंड्स को आप अपने घर के मेन गेट और खिड़कियों के साथ दीवार पर भी लगा सकते हैं।

Version 1.0.0

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला