अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स जो फिल्म जगत का सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक है। इस अवॉर्ड को हर साल सिनेमा में अपना योगदान देने वालों को अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। बीते दिनों इस ऑस्कर (2025 Oscars 2025) की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का नाम सामने आया था, लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म इस रेस से बाहर हो चुकी है। इस खबर के बाद किरण राव और उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है।
क्यों ऑस्कर से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’
आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव की मूवी लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को फॉरेन कैटेगरी के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार यानी 18 दिसंबर को 97वें ऑस्कर सेरेमनी के लिए 10 कैटेगिरी की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। इस लिस्ट में किरण की लापता लेडीज का नाम शामिल नहीं था। ये फिल्म टॉप 15 मूवीज की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई और पहले ही राउंड में बाहर हो गई।
क्या बोलीं ‘लापता लेडीज’ की टीम
‘लापता लेडीज’ के शॉर्टलिस्ट न होने पर उनकी टीम से की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।’
ये फिल्म हुई शॉर्टलिस्ट
किरण राव की फिल्म भले ही शॉर्टलिस्ट न हुई हो लेकिन संतोष जो हिंदी भाषा फिल्म हैं, जिसे इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन के साथ बनाया गया है, को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह मिली है।