Kesari 2: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस मूवी का टीजर और ट्रेलर दोनों की रिलीज हो चुके हैं। वहीं बुधवार 9 अप्रैल को अभिनेता का फिल्म से एक नया लुक रिलीज हुआ है। जिस पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कथकली लुक में नजर आए अक्षय
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर अपना ये लुक शेयर किया है, जिसमें वह कथकली पोशाक और मेकअप में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यह कोई पोशाक नहीं है। यह प्रतीक है- परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का, मेरे राष्ट्र का। सी शंकरन नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं लड़ी। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से कानून के साथ लड़ाई लड़ी और उनकी आत्मा में आग थी। इस 18 अप्रैल को हम आपके लिए अदालती सुनवाई लेकर आए हैं, जिसे उन्होंने कभी पाठ्यपुस्तकों में नहीं पढ़ाया।’
फिल्म के बारे में
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसमें अक्षय (Akshay Kumar) के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी हैं। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार कन्नप्पा में नजर आने वालेहैं। हालांकि एक्टर इसमें कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा हाउसफुल 5, जॉली एल एल बी 3 जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।