Katrina Kaif Mehendi Design: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) कुछ हफ़्ते पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी में शामिल हुई। इस मौके पर एक्ट्रेस अपनी दोस्त की परफेक्ट ब्राइड्समेड बनी थी, जिसकी सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल भी हुई। इस मौके पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी वाइफ के साथ कई मौके पर नजर आए थे। कपल गेल्स देने में लव बर्ड्स कभी पीछे नहीं रहते। कई फैंस तो इन्हें एक इंस्पीरेशन की तरह देखते हैं। अब सोशल मीडिया पर इस कपल की एक और फोटो वायर हो रही है, जिसमें कटरीना की मेहंदी (Katrina Kaif Mehendi) की काफी चर्चा हो रही है। आइए जानें क्या था कटरीना की मेहंदी में ऐसा।
कटरीना की मेहंदी ने खींचा ध्यान
कटरीना कैफ अपने दोस्त की शादी में विक्की कौशल के लिए एक बेहद खास तरीके से अपने प्यार का इजहार किया। अपनी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में दोनों ने मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और कपल गोल्स की तस्वीर बनाई। दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जहां फैंस ने देखा कि कटरीना ने अपने दाहिने हाथ पर मेहंदी लगाई हुई है, जिस पर ‘वीके’ लिखा है, यानी विक्की के नाम के शुरुआती अक्षर। दूसरी तस्वीर में विक्की दुल्हन का हाथ थामे उसे बधाई देते नजर आए। दूसरी तस्वीर में कटरीना उसे गले लगाती नजर आईं। वह दुल्हन के साथ बीच में खड़ी दुल्हन के साथ सभी ब्राइड्समेड्स की ग्रुप तस्वीर का भी हिस्सा थीं।
View this post on Instagram
कटरीना का लुक
कटरीना की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी पिछले महीने हुई थी। क्रिश्चियन थीम पर हुई शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस मौके पर कटरीना ने एक बड़ा सा फूल लगाकर फ्लेयर्ड, ऑफ-शोल्डर पिंक गाउन पहने नजर आ रही है। उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप से पूरा किया। वहीं, विक्की ब्लैक फॉर्मल थ्री-पीस सूट में काफी जंच रहे थे।