Kareena Kapoor And Saif Started Cooking: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी फिटनेस को लेकर। करीना (bebo) अपने वर्कआउट को लेकर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में करीना ने अपनी फिटनेस का राज खोला है। दरअसल, उन्होंने बताया है कि वो क्या खाती है।
करीना के फीटनेस का राज
करीना (Kareena Kapoor Diet) अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं और रोजाना एक्सरसाइज भी करती है। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि वो क्या क्या खाती है। करीना का कहना है कि उन्हें और उनके पति सैफ अली खान को घर पर खाना पकाने की आदत पड़ गई है। उन्होंने ये भी कहा कि सैफ उनसे बेहतर खाना बनाते हैं।
करीना (Kareena) ने हाल ही में अपनी ‘न्यूट्रिशनिस्ट’ रुजुता दिवेकर की किताब ‘द कॉमनसेंस डाइट’ के लॉन्च पर अपने घर का ये किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद घर के बने खाने से बेहतर कुछ नहीं होता। मेरा मतलब है, अब सैफ और मैंने खुद खाना बनाना शुरू कर दिया है।’
सैफ है मास्टर शेफ
करीना ने आगे कहा, ‘अगर मैं तीन दिन तक खिचड़ी नहीं खाती तो मुझे वास्तव में इसे खाने की इच्छा होने लगने लगती है। मेरा कुक थक जाता है क्योंकि 10-15 दिनों तक एक जैसा खाना बनाता है। मैं हफ्ते में पांच दिन खिचड़ी खाकर खुश रहती हूं। इसमें थोड़ा सा घी डाल देने से मुझे और अच्छा लगता है।’
कपूर परिवार का गोल्डन डिश क्या है
एक तरफ सेलिब्रिटीज शुगर और पैक्ड फूड्स या फिर स्ट्रीट फूड्स से दूर रहते हैं, लेकिन करीना कपूर के साथ ऐसा नहीं है। करीना ने बताया कि भले ही यह उनके लिए अच्छा हो या बुरा लेकिन वह चिप्स खाना पसंद है और उसे खाकर उन्हें सुकून मिलता है। इस दौरान उन्होंने बताया ये भी बताया कि कपूर परिवार (Kapoor family) एक डिश का बहुत शौकीन है और वो वह ‘पाया सूप’ । इसे परिवार की ‘गोल्डन डिश’ कहती हूं।