The Diplomat OTT: अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म “द डिप्लोमैट” (The Diplomat) को लेकर चर्ता में है। ये फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर आ चुकी है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज थी, लेकिन ओटीटी पर यह फिल्म काफी ट्रेंडिंग कर रही है और टॉप पर पहुंच गई है। बता दें, यह एक राजनीतिक थ्रिलर मूवी है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
कई बार रिजेक्ट हुई फिल्म
यह फिल्म भारत-पाकिस्तान संबंधों और कूटनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें, फिल्म को शुरू में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन इसकी थिएट्रिकल सफलता और दर्शकों की प्रशंसा के बाद नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स हासिल किए। जी हां यह नेटफ्लिक्स पर उपल्बध है। यह हिंदी भाषा में है और नेटफ्लिक्स पर सबटाइटल या डबिंग विकल्प (जैसे अंग्रेजी) उपलब्ध है।
फिल्म का कथानक
“द डिप्लोमैट” एक सच्ची घटना पर आधारित राजनीतिक थ्रिलर है, जो 2017 में उजमा अहमद के पाकिस्तान में फंसने और भारत वापसी की कहानी को दर्शाती है। फिल्म भारतीय राजनयिक जे. पी. सिंह (जॉन अब्राहम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में डिप्टी हाई कमिश्नर हैं।
उजमा अहमद (सादिया खतीब), एक भारतीय महिला, दूतावास में शरण मांगती है। वह दावा करती है कि उसे ताहिर नाम के एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने धोखे से शादी में फंसाया और बुनर के एक दूरस्थ गांव में ले जाकर प्रताड़ित किया। उज़मा, जिसकी पिछली शादी से एक थैलेसीमिया से पीड़ित बेटी है, का कहना है कि वह ताहिर से प्यार समझ कर मिली थी, लेकिन उसे कैद कर लिया गया। इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जिन्होंने पहले “नाम शबाना” और वेब सीरीज “स्पेशल ऑप्स” का निर्देशन किया है।