Jasmine Bhasin And Ali Goni Wedding News: जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Ali Goni) टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमल कपल्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस प्यार से “जैसली” (JasLy) कहते हैं। दोनों की मुलाकात 2018 में रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 9” के दौरान हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई।

बाद में “बिग बॉस 14” (Bigg Boss 14) में साथ हिस्सा लेने के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया। आए दिन दोनों की शादी को लेकर मीडिया में खबर वायरल होती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस कपल के एक करीबी दोस्त ने दोनों की शादी को लेकर हिंट दिया है।

अली और जैस्मिन कब कर रहे हैं शादी?  

कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने इस कपल की शादी को लेकर खुलासा किया है। जो अली की बेस्ट खास दोस्त में से हैं।  उन्होंने कहा है कि, “इस साल हो रही है या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी, दोस्तों. इस साल हो रही है, एंड तक हो जायेगी। फिलहाल, जैस्मिन और अली ने खुद कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि शादी कब होगी।

बता दें, साल 2024 में अली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों शादी के लिए तैयार हैं  और उनकी मां भी इस रिश्ते का समर्थन करती हैं। वहीं मार्च 2025 में जैस्मिन ने एक पोस्ट में अली को अपना “हमसफर” बताया और धर्म के आधार पर उनके रिश्ते को जज करने वालों को जवाब दिया।


जैस्मिन-अली गोनी वर्क फ्रंट

अक्सर ये स्टार कपल सोशल मीडिया पर एक-दूजे संग फोटोज शेयर करता है. जिसमें वो खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार भी करते हुए नजर आते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जैस्मिन एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने “ताश-ए-इश्क”, “नागिन 4” और “दिल से दिल तक” जैसे सीरियल्स में काम किया है। वहीं, अली गोनी “ये है मोहब्बतें” और “नागिन 3” जैसे शोज के लिए मशहूर हैं।

 

 

 

 

Share This