Gauri Khan Restaurants: देशभर में कई जगहों पर पनीर को लेकर घोटाले सामने आ रहे हैं। कई दुकानदार ग्राहकों को असली पनीर न देकर नकली पनीर खिला रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने कई दुकानों पर छापे भी मारे हैं। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट में भी नकली पनीर लोगों को सर्व किया जा रहा है। आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला।
इन्फ्लूएंसर ने शेयर किया वीडियो
मुंबई का रहने वाला एक इन्फ्लूएंसर जिसका नाम सार्थक सचदेवा (Sarthak Sachdev) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मुंबई में बने सेलिब्रिटिज के रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाते है और वहां ये भी देख रहे है कि किस किस सेलेब्स के रेस्टोरेंट में असली और नकली पनीर मिल रहा है।
इन्फ्लूएंसर ने किया खुलासा
इन्फ्लूएंसर सार्थक सचदेवा (Sarthak Sachdev) सबसे पहले विराट कोहली के ‘वन8 कम्यून’ रेस्टोरेंट में जाते हैं जहां उन्होंने पनीर चावल खाए और फिर उस पनीर को आयोडीन के माध्यम से चेक किया और वह असली निकला। इसके बाद वह शिल्पा शेट्टी ‘बास्टियन’ में पहुंचे जहां उन्होंने एक पनीर की डीश खाई और फिर उसे भी चेक किया और शिल्पा भी इस टेस्ट में पास होती है। इसके बाद वह सीधा जा पहुंचे बॉबी देओल के ‘समप्लेस एल्स’। यहां उन्होंने पनीर चिली खाया और बॉबी भी पास हुए।
गौरी खान के ‘टोरी’ भी पहुंचे
आखिर में वह बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और गौरी खान के ‘टोरी’ रेस्टोरेंट (Gauri Khan Torii) में पहुंचे। जहां उन्होंने पनीर की एक डिश ऑडर की और फिर उसे चेक भी किया। इस दौरान रेस्तरां में पनीर का परीक्षण करते समय आयोडीन टिंचर परीक्षण के बाद पनीर का रंग काला हो गया, जिसे देख वो भी काफी हैरान हुए और बताया कि यहां नकली पनीर दिया जा रहा है?
यूजर्स रिएक्शन
अब इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई यूट्यूबर है या साइंटिस्ट?’, एक अन्य ने लिखा, तुम्हारी ईमानदारी की सराहना करती हूं। हर किसी में इतना साहस नहीं होता। एक यूजर ने लिखा- तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो बिना प्रश्न चिह्न के लिखो।
रेस्टोरेंट ने आरोपों को किया खारिज
इस वीडियो पर टोरी की टीम ने भी रिएक्ट किया और लिखा- आयोडीन परीक्षण स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाता है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। चूंकि डिश में सोया-आधारित सामग्री होती है, इसलिए यह प्रतिक्रिया अपेक्षित है। हम अपने पनीर की शुद्धता और टोरी में अपनी सामग्री की अखंडता के साथ खड़े हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में गौरी खान का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब देखना होगा क्या इस पर शाहरुख या गौरी कुछ बोलते है या नहीं।