Indian Idol Season 15 Winner: इंडियन आइडल सीजन 15 का सफर अब खत्म हो चुका है। इस शो को अपना विनर मिल गया है। ये सीजन मानसी घोष (Manasi Ghosh) ने जीता है। मानसी कोलकाता के पश्चिम बंगाल से हैं। उन्होंने अपनी शानदार गायकी और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से जजेस और दर्शकों का दिल जीता और फिर इस शो की विजेता भी बनीं।
मानसी को मिले इतने लाख
इस जीत के लिए मानसी (Manasi Ghosh Winner) को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख का चेक मिला। इसके साथ ही बॉश की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर भी मिला है।
कोलकाता की रहने वाली हैं 24 साल की मानसी
इंडियन आइडल सीजन 15 (Indian Idol Season 15) ताज अपने सिर सजाने वाली मानसी महज 24 साल की हैं। ये मुख्य रूप से कोलकाता के पाइकपारा, दमदम इलाके में रहती हैं। इन्होंने क्राइस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 2018 में हायर सेकेंड्री पूरा किया। ये इंग्लिश में ग्रैजुएशन कर चुकी हैं।
अन्य फाइनलिस्ट्स
-
प्रथम उपविजेता: शुभोजीत चक्रवर्ती (Subhajit Chakraborty) जो खड़गपुर, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उन्हें 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
-
द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up): स्नेहा शंकर (Sneha Shankar) वह 19 साल की हैं और एक संगीतकार परिवार से आती हैं। उन्हें भी 5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, फिनाले के दौरान टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने स्नेहा को उनकी प्रतिभा के लिए एक म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया, जो उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
ये थे टॉप 6 फाइनलिस्ट्स
-
मानसी घोष (विजेता)
-
शुभोजीत चक्रवर्ती (प्रथम उपविजेता)
-
स्नेहा शंकर (द्वितीय उपविजेता)
-
चैतन्य देवधे (मौली)
-
प्रियांशु दत्ता
-
अनिरुद्ध सुस्वरम