Vishal Mishra  Announcement:  भारत और पाकिस्तान के बीच रोजाना तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पूरा देश भारतीय सेना के सपोर्ट में उतरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स भी देश की सेना का समर्थन कर रहे हैं और पाकिस्तान की नापाक हरकत के लिए उसकी आलोचना भी कर रहे हैं।

बीते दिन खबर आई थी कि पाकिस्तान की मदद तुर्की कर रहा है। वो देश पाक को ड्रोन दे रहा है, जिसे पाक हर रात भारत पर हमला कर रहा है। अब ऐसे में मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा ने तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर प्रतिक्रिया दी। सिंगर ने घोषणा की कि वह अब तुर्की और अजरबैजान में म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।

कभी भी कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे विशाल

विशाल मिश्रा ने ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जा रहा हूं। कोई फुर्सत नहीं, कोई संगीत कार्यक्रम नहीं! मेरे शब्दों को याद रखना! कभी नहीं!’ वह अपने देश के साथ खड़े रहेंगे।

श्रेया घोषाल ने भी लिया बड़ा फैसला

विशाल के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे फैंस, भारी मन से, मैं यह बताना चाहती हूं कि मुंबई में कॉन्सर्ट, हमारे देश में मौजूदा घटनाओं के कारण स्थगित किया जा रहा है। एक कलाकार और एक नागरिक के रूप में, मैं इस समय राष्ट्र के साथ खड़े होने की गहरी जिम्मेदारी महसूस करती हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

बता दें, शो सिर्फ पोस्टपोन हुआ है कैंसिल नहीं हुआ है श्रेया घोषाल ने ये भी भरोसा दिलाया कि शो सिर्फ टला है, रद्द नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैं वादा करती हूं कि यह शो कैंसिल नहीं हुआ है, सिर्फ टाला गया है। हम बहुत जल्द फिर मिलेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट होकर। नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी और जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, वे उसी टिकट के साथ नए शो में शामिल हो सकेंगे। हमारे टिकटिंग पार्टनर BookMyShow सभी टिकट होल्डर्स से संपर्क करेंगे और आगे की जानकारी देंगे। समझने और सपोर्ट करने के लिए आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद कहती हूं। तब तक, सुरक्षित रहें और एक-दूसरे का ख्याल रखें।

 

 

Share This