Air Cooler:  भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इन दिनों कई राज्यों में भारी तापमान देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने इस गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है। देखा जाए तो आज भी कई घर ऐसे हैं जहां एसी नहीं है लोग कूलर में ही गुजारा कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कूलर की हवा बेहद गर्म हवा में बदल जाती है, जिससे कमरा अधिक नमी और गर्मी से भर जाता है। अगर आप इस गर्मी कूलर की गर्म हवा से बचना चाह रहे हैं तो इन बातों को पूरा-पूरा ध्यान रखे।

​कमरे में वेंटिलेशन होना

यदी आपके घर में एयर-कूलर है तो कमरे को ढंग से ठंडा करने के लिए उसमें लगातार हवा का फ्लो जरूरी है। इसके अलावा  कमरे से नमी को दूर करने के लिए अच्छे वेंटिलेशन की भी आवश्यकता होनी चाहिए। कूलर को पूरी तरह से किसी बंद कमरे में न रखे। ऐसे में कूलर को खुली खिड़की के पास रखें या खिड़की के बाहर रूम में अंदर की ओर इसका मुंह करके रखें।

 

पानी में बर्फ मिलाएं

कूलर में अगर ऐसी जैसी ठंडी हवा चाहिए तो इसके पानी में बर्फ मिलाए। ऐसा करने से पैड आसानी से ठंडे हो जाते हैं, जिसके चलते आपका कूलर ठंडी हवा देगा और गर्मी में राहत मिलेगी।

 

समय-समय पर करें सफाई

एयर-कूलर का जितना इस्तेमाल करते हैं उतनी ही उनकी देखभाल करनी होती है। ऐसे में सबसे कूलिंग पैड को साफ करना चाहिए या फिर बदल लेना चाहिए। इसके साथ ही पानी की टंकी को साफ करें चेक करें कहीं से यह फूटी हुई न हो। इस  गर्मी आपको महज इन बातों का ध्यान रखना होगा और फिर आप भी पा सकते हैं एसी जैसी ठंडी हवा।

 

 

 

 

Share This