Bollywood Baithak: प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ बस पांच दिन बाद शुरू होने जा रहा है। पूरे शहर में इस मेले की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों का आना हो रहा है। यूपी के छोटे से शहर प्रयागराज में जनवरी से लेकर फरवरी तक करोड़ों लोगों की भीड़ एक देखने को मिलेगी। ऐसे में हर कोई पहले से ही अपनी रहने की बुकिंग करवा रहा है। ये बुकिंग वहां के होटलों में हो रही है।
यहां है लग्जरी टेंट
इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए काफी कुछ बदलाव किए हैं। कई नई-नई सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिसमें से एक है लग्जरी टेंट। इसमें फाइव स्टार होटल वाली सारी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।
जानें कैसे करवाएं टेंट की बुकिंग
यहां रुकने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी की बुकिंग करावा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in है।
जानें टेंट की सुविधाएं
इस टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट हाउस हैं और विला टेंट हाउस हैं। इसमें बाथरूम होगा जिसमें चौबीस घंटे गर्म पानी मिलेगा। टेंट में बेड लिनन, टॉबल और टॉयलेटरीज भी दी जाएंगी। टेंट के किराए में खाना भी शामिल है। इसके अलावा टेंट में रुकने वालों के लिए टेंट सिटी में सीसीटीवी की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी होगी।
कहां बनी है टेंट सिटी
इस टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी में सेक्टर 25 अरैल रोड पर बनाया गया है। टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर है। टेंट सिटी से घाट पर पहुंचने के लिए भी कई खास सुविधाएं दी गई हैं।
जानें टेंट का किराया
अगर आप सुपर डीलक्स टेंट में रुकते हैं तो इसके लिए आपको एक दिन रात का किराया ₹18000 है। अगर विला में रुकने का प्लान हैं तो इसके लिए 24 घंटे का किराया ₹20000 रखा गया है।