Hania Aamir Dance Video:  पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर (Hania Aamir) एक बार फिर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही हैं, इसकी वजह है उनका एक वायरल वेडिंग वीडियो और तस्वीरें। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी दोस्त मारिया उनेरा की शादी के जश्न में शामिल हुई थी और इस दौरान उन्होंने अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा दी।

बॉलीवुड गाने में नाचीं हानिया

एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir Dance) के फैन न सिर्फ पाकिस्तान में ही है बल्कि भारत में भी लोग उनके दीवाने हैं। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से उनकी चर्चा हो रही है। ये कहना गलत नहीं है कि पाकिस्तानी शादी बॉलीवुड गानों के बिना पूरी नहीं हो सकती। पड़ोसी मूल्क की हर शादी में इंडियन गाने बजते हैं और लोग उनपर जमकर डांस करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हानिया (Hania Aamir Video)  ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कुछ तो है के गाने डिंग डोंग डिंग डोले पर दिल खोलकर डांस किया। इस वीडियो में हानिया के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस इस मौके पर पेस्टल कलर के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

शरारा पहन दुल्हन को ही दे दी मात

हानिया ने अपनी दोस्त की हल्दी सेरेमनी से कई सारी फोटोज शेयर की। इस दौरान वह कभी दुल्हन के साथ डांस करती नजर आईं, तो कभी जूलरी ठीक करते हुए या कभी अपना ही फोटोशूट करा लिया।

हानिया का शरारा लुक 

हानिया इस मौके पर फुल स्लीव्स वाइट फ्रॉक स्टाइल शहरा में नजर आई। जिसे सुनहरी कढ़ाई और सितारों से सजाया गया, तो रंग- बिरंगा फ्लोरल पैटर्न सुंदर लगा। जहां वी नेकलाइन को येलो और पिंक कलर के बॉर्डर से हाइलाइट करके इसे नीचे बॉर्डर तक ले जाया गया, जिसके साथ फूलों की बेल वाला बॉर्डर फैशन एलिमेंट एन्हांस कर गया।

 

 

 

Share This