Movie on Operation Sindoor:  भारतीय सिनेमा में भारत के युद्धों पर आधारित फिल्में हिंदी सिनेमा में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। ये फिल्में न केवल ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाती हैं, बल्कि देशभक्ति, साहस, और सैनिकों के बलिदान को भी उजागर करती हैं। इस लिस्ट में बॉर्डर से लेकर एलओसी: कारगिल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया समेत कई फिल्में शामिल है।

ऐसे में अब एक नया नाम और शामिल हो रहा है। दरअसल, भारतीय सेना ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है। देर रात सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। इस कार्रवाई को सेना ने नाम दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) । अब खबर है कि फिल्म मेकर्स इसपर भी मूवी बनाने का विचार कर रहे हैं।

मेकर्स में मची होड़

22 अप्रैल को कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी मेकर्स के बीच फिल्‍म बनाने की होड़ मच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 15 दिनों में इसको लेकर कम से कम आधा दर्जन टाइटल रजिस्टर करवाए गए हैं।

अब जब जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार आधी रात को भारत ने पाकिस्‍तान के आतंकी ठ‍िकानों पर एयर स्ट्राइक किया है, तो यकीनन फिल्ममेकर्स ऑपरेशन सिंदूर को भी बड़े पर्दे पर उतारने के लिए उतावले होने वाले हैं।

रजिस्‍टर हो चुका है ‘पहलगाम अटैक’ टाइटल

खबर है कि मेकर्स ने फिल्‍म बनाने की चाहत में टाइटल रजिस्‍टर भी करवाए हैं, उनमें एक ‘पहलगाम अटैक’ है। इस टाइटल को टी-सीरीज और जी स्टूडियोज ने रजिस्टर कराया है।भारतीय फिल्म उद्योग में, टाइटल को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), या फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड जैसे संगठनों के माध्यम से रजिस्टर किया जाता है।

निर्माता टाइटल को रजिस्टर करने के लिए आवेदन करता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि टाइटल पहले से किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए रजिस्टर न हो। यह प्रक्रिया कॉपीराइट से अलग होती है, क्योंकि टाइटल स्वयं कॉपीराइट नहीं होता, लेकिन रजिस्ट्रेशन से निर्माता को प्राथमिकता मिलती है।

 

 

 

 

 

 

 

Share This