Site icon Bollywood Baithak

Govinda का Sunita Ahuja का पारा हुआ हाई, पैपराजी को दिया ऐसा जवाब

Govinda Wife Sunita Ahuja:  एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के रिश्ते को लेकर पिछले काफी महीनों से सोशल मीडिया पर हलचल मच रही है। खबर थी कि दोनों अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं। वहीं, कई बार सुनीता ने इस पर रिएक्शन भी दिया और इन खबरों को अफवाह बताया। इन सबके बीच अब सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पति गोविंदा का नाम सुनकर ऐसा रिएक्ट किया कि सोशल मीडिया पर फिर से दोनों के अलग होने की खबर को हवा मिल रही है।

फैशन वीक में नजर आईं सुनीता

रविवार को सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) एक बेटे के साथ मुंबई में एक फैशन शो का हिस्सा बनीं। इस मौके पर सुनीता ने बेटे यशवर्धन के साथ रैंप वॉक किया, जो काफी सुर्खियों में है। इसी के साथ इस शो का एक वीडियो  भी सामने आया, जिसमें वो पति गोविंदा (Govinda) का नाम सुनते ही एक्सप्रेशन बदल लेती हैं। इस वीडियो में देख सकते है कि उनसे मीडिया ने पूछा, कैसी हैं आप।

इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, बढ़िया, कैसे लग रहे हैं। इस पर पैपराजी ने कहा, बहुत अच्छे लग रहे हैं। इसके बाद एक फोटोग्राफर ने सुनीता से पूछा, मैम सर कैसे हैं। ये सुनते ही सुनीता बेटे यशवर्धन को छोड़कर वहां से तुरंत निकल जाती है।

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग 

सुनीता (Sunita Ahuja) के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कई सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘एक और जया बच्चन इंडस्ट्री में तैयार हो रही हैं।’ दरअसल, जया बच्चन भी अकसर पैपराजी पर गुस्सा हो जाती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनका ज्यादा नहीं हो रहा है, ड्रामा, पब्लिसिटी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, लगता है कि सुनीता और गोविंदा का तलाक हो ही गया।

 

तलाक पर क्या बोली थीं सुनीता आहूजा?

बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने उनके और गोविंदा के तलाक की खबर फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, “मेरी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। ये पॉजिटिव है या नेगेटिव सिर्फ मुझे पता है। यह लोग कुत्ते हैं तो भौकेंगे ही। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से इस तरह की बातें न सुन लें तब तक आपको किसी भी तरह की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

 

 

 

 

Exit mobile version