शुक्रवार सप्ताह का एक ऐसा अहम दिन है, जब मेकर्स की सांस ऊपर-नीचे होती है। किसी भी फिल्ममेकर के लिए ये दिन वैसा ही होता है, जैसे बच्चों के लिए उनकी परीक्षा के रिजल्ट का दिन। मनोरंजन के साधन अब बढ़ गए हैं, जहां हर हफ्ते थिएटर में फिल्में रिलीज होती हैं, ठीक उसी तरह ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज की लाइन लग जाती हैं।
इस फ्राइडे भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आने वाली है। कहीं आप 29 नवम्बर को रिलीज होने वाली अपनी फेवरेट फिल्म और सीरीज को मिस न कर दें, इसलिए चलिए बिना देरी किए डालते हैं फटाफट एक नजर: