Yuzvendra Chahal New Relationship: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भले की क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह खबरों में सबसे आगे हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का 20 मार्च 2025 को कानूनी तौर पर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक हो गया है। इस कपल को लेकर साल 2024 में खबर थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
हालांकि, वक्त के साथ-साथ खबर का भी सच सामने आया। इस बीच क्रिकेटर का नाम नई लड़की के साथ भी जुड़ता नजर आया, जिसका नाम है आरजे महवश (Rj Mahvash)। कहा जा रहा है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों पर आरजे ने सोशल मीडिया पर चुप्पी भी तोड़ी थी, लेकिन अब एक बार दोनों के प्यार की खबर उड़ी है।
आरजे महवश को डेट कर रहे हैं युजवेंद्र
हाल ही में स्टेडियम में युजवेंद्र आरजे महवश को साथ स्पॉट किया गया था। उसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरें और ज्यादा आ रही हैं। इतना ही नहीं आरजे ने भी युजवेंद्र संग अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं। अब एक क्रिकेटर का वीडियो इनके रिलेशनशिप को लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ कहा जा रहा है कि दोनों एक रिश्ते में हैं।
हार्दिक पांड्या ने बोला सच !
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक एआई जनरेटिड वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे देखने के बाद लोग कमेंट बॉक्स में भी इसे एआई जनरेटिड बता रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे है कि, ‘मैंने उसे स्ट्रगल करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत जरुरी था कि मैं उस मुकाम पर पहुंचूं जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था।
कोई ऐसा व्यक्ति जो समझ सके कि कौन ऐसी ही स्थिति से गुजरा है, लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महा ने उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है। वो खुशियों का हकदार है। बहुत संतुष्ट और खुश रहो और अगर महा उसके लिए वो कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। बात बस इतनी है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं।