Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:   90 के दशक में टीवी पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) नेखूब राज किया। उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सुपरहिट शो छोटे पर्दे को दिए, जिसमें से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी शामिल था। जुलाई 2000 से नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था।

इन 8 सालों में स्मृति ईरानी ने ही तुलसी विरानी‘ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने भर-भर कर प्यार दिया था। अब खबर है कि एकता इस शो का पार्ट 2 भी लेकर आ रही हैं। ऐसे में सवाल यह है कि तुलसी विरानी‘ का किरदार कौन करेंगा। क्या फिर से टीवी पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी वापसी करेंगी। 

क्या स्मृति ईरानी करेंगी वापसी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार,  क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)  के कमबैक की पुष्टि कर दी है। उन्होंने न केवल शो की वापसी कंफर्म की है बल्कि यह भी खुलासा किया कि दूसरा सीज़न 150 एपिसोड लंबा होगा। उन्होंने कहा, “इस प्रोग्राम के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को फिर एक साथ लाकर 150 एपिसोड पूरे करके 2000 एपिसोड तक पहुंचाया है, यह शो इसका हकदार है।

एकता कपूर (Ekta Kapoor New Show) ने आगे बताया कि रीबूट में एक पॉलिटिशियन भी होगा, जिससे शो में स्मृति ईरानी की ‘तुलसी विरानी’ के रूप में वापसी का हिंट मिलता है। एकता ने कहा,”हम पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं, या बेहतर होगा कि पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं।

मिहिर विरानी‘ का किरदार कौन निभाएगा?


रीबूट सीरीज में ओरिजनल कास्ट अमर उपाध्याय ‘मिहिर विरानी’ और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘तुलसी विरानी’ के रूप में नज़र आएंगे। हालांकि, एकता ने यह पुष्टि नहीं की कि ‘मिहिर’ की भूमिका कौन निभाएगा, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से इस बारे में बातचीत चल रही है।

अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस सीरियल की पुरानी कास्ट में से कौन-कौन नजर आएगा। इसे के साथ-साथ ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार शो को कितना प्यार मिलता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This