दुनियाभर में शानदार गानों से पहचान बनाने वाली दुआ लीपा ने बीती रात मुंबई में परफॉर्म किया। कॉन्सर्ट में आम जनता से लेकर कई फिल्मी सितारों ने ठुमके लगाए। शो का हाइलाइट तब कैप्चर हुआ जब सिंगर ने शाह रुख खान की फिल्म का गाना वो लड़की जो है की सिग्नेचर लाइन को अपने गाने के साथ मैशअप किया।
इस परफॉरमेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनका ये कॉन्सर्ट शाह रुख खान के फैंस के लिए हमेशा खास हो गया है।
दुआ लीपा ने कॉन्सर्ट में उड़ाया गर्दा
इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स हिंदी और इंग्लिश गानों का मैशअप बनाते रहते हैं। कुछ वक्त पहले शाह रुख और दुआ के एक गाने का मैशअप इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मैशअप की दीवानगी का पारा ऐसा चढ़ा कि खुद सिंगर ने अपने शो में इसका इस्तेमाल कर लिया।