Saba Ibrahim Baby Boy:  टीवी इंडस्ट्री के इब्राहिम परिवार में एक साथ सुख और दुख देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ट्यूमर जैसी बीमारी से गुजर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। ये गुड न्यूज सबा के पति सनी ने सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पर फैंस के साथ शेयर की है। घर में बड़ी मन्नतों से गूंजी किलकारियों से दादी से लेकर नानी तक सब बेहद खुश हैं।

पापा बन खुशी से झूमे सनी

सनी ने अपने ब्लॉग में सबा की मां बनने वाली पूरी जर्नी को दिखाया है। इसकी के साथ उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है और फैंस को कहा है कि वह बेबी के लिए दुआ करें। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि मां और बच्चा दोनों बिल्कुल ठीक है।

 

 रो पड़ी दीपिका कक्कड़

बता दें, सबा इब्राहिम के मां बनने के वक्त पर एक्ट्रेस दीपिका और शोएब उनके साथ नहीं थे। ऐसे में सनी ने अपने बेटे का चेहरा और सबा से वीडियो कॉल पर बात करवाई, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी रोने लगी। उन्होंने कहा की अगर भाभी आज हमारे साथ होती तो इस खुशी को वह अलग तरह से सेलिब्रेट करती।

मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं सबा

बीते साल सबा का मिसकैरेज हुआ था, जिसके बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी नेगेटिव असर पड़ा था और वो काफी परेशान रहने लगी थीं। उन्होंने पहली एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की थी। सबा ने बताया कि था मिसकैरेज के दर्द से गुजरने के बाद उन्होंने कभी भी अपने व्लॉग्स में इसके बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहा था कि अगर वह अपनी दिक्कतों के बारे में बात करती तो लोग उन्हें जज करना शुरू कर देते।

 

 

 

 

Share This