सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को दी अपनी जान बचाने की कीमत, भजन सिंह से की एक मुलाकात

सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को दी अपनी जान बचाने की कीमत, भजन सिंह से की एक मुलाकात

Bollywood Baithak:   बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान अब अपने घर आ चुके हैं। 21 जनवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज मिला, जिसके बाद अब वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। 16 जनवरी की देर रात अनजान शख्स ने उनके ही घर पर घुसकर उनपर चाकू से करीब 6 बार हमला किया था।

इसके चलते एक्टर लीलावती अस्पताल में एडमिट थे। जहां उनकी 2 सर्जरी भी हुई। खबर थी कि उन्हें हमले की एक ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो रिक्शे में अस्पताल पहुंचाया था। ऐसे में सैफ ने उसने मुलाकात की और उसे इनाम भी दिया।

 

सैफ अली खान ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात


सैफ अली खान पर हुए हमले वाली रात जब उनके ड्राइवर घर पर नहीं थे तो उनकी घर के पास से गुजर रहा एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अपने ऑटो रिक्शा में बैठकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसका नाम है भजन सिंह राणा। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता और भजन की दो तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं।

सैफ ने भजन को दिया खास इनाम

 

घर जाने से पहले सैफ ने भजन से मुलाकात की और उन्हें थैंक्यू कहकर इनाम के तौर पर 51 हजार रुपए दिए। सैफ अली खान के साथ-साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया।

अब सैफ अली खान रक्षा करेंगे अभिनेता रोनित रॉय, जानें क्या है पूरा मामला

अब सैफ अली खान रक्षा करेंगे अभिनेता रोनित रॉय, जानें क्या है पूरा मामला

Bollywood Baithak:  अभिनेता सैफ अली खान सोमवार की शाम लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में लौट चुके हैं। करीब 5 दिन बाद सैफ अपने घर आए हैं। अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मिली है। सोशल मीडिया पर उनके घर के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें भारी मात्रा में पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं।

इस बीच अभिनेता रोनित रॉय का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर रोनित रॉय सैफ अली खान के घर के बाहर क्या कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बतातें है कि अब रोनित रॉय सैफ और उनके परिवार की रक्षा करेंगे।

 

रोनित की सुरक्षा एजेंसी करेंगी काम

बहुत कम लोगों को पता है कि रोनित रॉय अभिनेता होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी है। उनकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसका नाम ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन सुरक्षा एजेंसी’। जिसे ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जा रहा है कि अब रोनित की टीम सैफ के घर और परिवार की रक्षा करेंगी।

https://www.instagram.com/p/DFFg2hGoW1v/?hl=en

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मौत के मुंह से बाहर आए सैफ अली खान, अस्पताल से मिली छुट्टी, पहले से ज्यादा हैंडसम दिखे अभिनेता

मौत के मुंह से बाहर आए सैफ अली खान, अस्पताल से मिली छुट्टी, पहले से ज्यादा हैंडसम दिखे अभिनेता

Bollywood Baithak:  पांच दिन पहले यानी 16 जनवरी की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि अभिनेता  सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ। इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। पिछले कुछ दिनों से सैफ के चाहने वाले और फैमिली उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहता नजर आए। वहीं अब सोमवार को सैफ को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। करीना और उनकी बेटी सारा अली खान डिस्चार्ज करना पहुंची थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही है, जिसमें अभिनेता बिल्कुल बेहतर नजर आ रहे हैं।

घर पहुंचे सैफ अली खान 

सैफ अली खान को मीडिया और फैंस से बचाकर अस्‍पताल की इमरजेंसी एग्‍ज‍िट से बाहर निकला गया। एक वीडियो वायरल हो रहा  है, जिसमें वह अपनी काले रंग की सेडान कार से घर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को देख स्माइल भी की।

हमले के बाद सैफ की पहली झलक 

इसके अलावा सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की बिल्डिंग में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास कई सारे पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्‍लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्‍मा लगाए नजर आ रहे है। इस मौके पर उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया की ओर देखा और हाथ जोड़े। इतना ही नहीं वह मुस्‍कुराए और फिर घर के अंदर चले गए।

https://www.instagram.com/p/DFFfNSOzEpd/?hl=en

 

गले पर दिखा घाव का निशान

इस दौरान सैफ की चोटों के निशान भी साफ-साफ नजर आए। सैफ के हाथ पर लगी चोट और गले पर लगी चोट उनके चाहने वालों को साफ-साफ नजर आई। उनके दाएं हाथ में काले रंग का बैंडेज नजर आया।

 

 

 

 

 

 

 

 

आम लड़की नहीं है नीरज चोपड़ा की पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें

आम लड़की नहीं है नीरज चोपड़ा की पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें

Bollywood Baithak:देशभर में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आमजन से लेकर फिल्मी और स्पोर्ट्स स्टार्स भी शादी कर रहे हैं। शनिवार को सिंगर दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर सभी को हैरान कर दिया था। तो वहीं अब भारत के भाला स्टार नीरज चोपड़ा ने भी शादी रचा ली है।

 

नीरज चोपड़ा बनें दूल्हे राजा

 

नीरज चोपड़ा ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर दिया है। खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध चुका  हैं, जिसकी कानों कान किसी को भी खबर न होने दी। रविवार रात 10 बजे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया।

कौन है खिलाड़ी की दुल्हन

नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में नीरज के साथ-साथ कई अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं और तीसरी फोटो में नीरज की मां एक रस्म निभाती नजर आ रही हैं। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए खिलाड़ी ने लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ।

हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। बता दें, नीरज की पत्नी का पूरा नाम हिमानी  मोर है। जोकि एक टेनिस प्लेयर है। उन्होंने 2017-18 में ताइवान में आयोजित व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

नीरज ने पेरिस ओलंपिक में जीता रजत

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता था। नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में स्वर्ण पदक जीता था।

 

50 साल की Malaika Arora ने काली साड़ी में किया ऐसा डांस, देखने वाले की आंखें रह गई खुली की खुली

50 साल की Malaika Arora ने काली साड़ी में किया ऐसा डांस, देखने वाले की आंखें रह गई खुली की खुली

Bollywood Baithak: बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही अपने डांस से लोगों का दिल तो कब जा जीत चुकी हैं। अब उन्होंने अमेरिकन मेनस्ट्रीम म्यूजिक वीडियोज में भी अपना जलवा दिखा दिया है। जी हां नोरा फतेही ने अमेरिकन मेनस्ट्रीम म्यूजिक वीडियोज में डेब्यू किया है। वो अमेरिकी सिंगर जैसन डेर्यूलो (Jason Derulo)  के साथ उनके गाने स्नेक में नजर आईं, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने पर फैंस काफी रील भी बने रहे हैं। अब अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने भी अपना जलवा दिखाया।

मलाइका का डांस

नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक रियलिटी शो के स्टेज पर मलाइका और जेसन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।  वीडियो में नोरा और मलाइका ने अपने किलर मूव्स से तहलका मचा रही हैं। कैप्शन में नोरा ने लिखा- INSANE VIBES. स्नेक. हमारा नया गाना देखते रहिए।

https://www.instagram.com/p/DE-LUwPCfdJ/

मलाइका-नोरा का लुक

इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर की लेदर साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक को व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ है और अपने बालों को खुला रख है। तो वहीं नोरा फतेही को ग्रीन कलर की साड़ी में देखा जा रहा है। नोरा ने अपने लुक को मैचिंग ब्लाउज और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सिंगर Darshan Raval ने गुपचुप रचाई शादी, तस्वीर शेयर कर किया अपनी दुल्हनिया का खुलासा

सिंगर Darshan Raval ने गुपचुप रचाई शादी, तस्वीर शेयर कर किया अपनी दुल्हनिया का खुलासा

Bollywood Baithak:  मशहूर सिंगर दर्शन रावल लोगों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। हर कोई उनके गाने के बोल पर झूमता है। अब सिंगर को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दर्शन ने चोरी छुपे शादी रचा ली है। जी हां, सिंगर पर शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

दर्शन रावल की शादी की तस्वीरें

शनिवार यानी 18 जनवरी को सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया। उन्हें धरल सुरेलिया को अपना हमसफर चुना। दर्शन रावल और धरल सुरेलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने इस खास दिन की झलक दिखाई है।

कौन है दर्शन की पत्नी

दर्शन रावल की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन है धरल सुरेलिया। तो चले हम आपके इन सवालों का जवाब दे देते हैं। धरल वो लड़की है जिसे सिंगर सालों से डेट कर रहे थे। धरल दर्शन की बेस्ट फ्रेंड थी, जो अब पत्नी बन गई है। दर्शन रावल ने धरल के साथ कोलेबोरेशन में इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर। धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनका खुद का एक डिजाइन स्टूडियो है।

 

दर्शन और धरल का वेडिंग लुक

इस कपल के वेडिंग लुक की बात करें तो दूल्हे राजा दर्शन आइवरी शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, ब्राइड धरल ऑरेंज लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला